आगराः जिले के थाना नाई की मंडी क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय महिला सुरक्षा संघ के पदाधिकारियों ने 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने रोक दिया. सूचना मिलते ही कई थानों का फोर्स के साथ-साथ एसीएम पंचम वीके मित्तल भी मौके पर पहुंच गए.
फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' बैन करने की मांग बहुजन समाज में आक्रोश भारतीय महिला सुरक्षा संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जनवरी माह में रिलीज होने वाली फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के चरित्र के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी कर पूरे भारत की महिला समाज को शर्मसार करने का कुत्सित प्रयास किया है. जिसको लेकर समूचे अंबेडकर अनुयायियों और बहुजन समाज में आक्रोश है. उन्होंने बताया कि फिल्म की आड़ में भारत के समस्त महिलाओं के चरित्र पर उंगली उठाई गई है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगा.उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी भारतीय महिला सुरक्षा संघ के पदाधिकारियों ने एसीएम पंचम वीके मित्तल को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि यदि फिल्म को नहीं रोका गया तो भारतीय महिला सुरक्षा संघ समस्त सिनेमाघरों में उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.