ETV Bharat / state

Fire In Car In Agra : यमुना एक्सप्रेसवे पर पर्यटकों की कार में लगी आग, दिल्ली से ताजमहल देखने जा रहे थे - आगरा में पर्यटकों की कार में लगी आग

दिल्ली से आगरा ताजमहल (Agra Taj Mahal) देखने आ रहे पर्यटकों की कार (Fire In Car on Yamuna Expressway) में यमुना एक्सप्रेसवे पर आज आग लग गई. चालक ने कार से धुआं निकलता देखा को कार को तुरंत किनारे लगाया. इसके बाद सभी को बाहर निकाला. लेकिन, आग बढ़ने के कारण कार जल गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 7:41 PM IST

यमुना एक्सप्रेसवे पर पर्यटकों की कार में लगी आग

आगरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर ताजमहल घूमने आ रहे पर्यटकों की कार में अचानक आग लग गई. जब चालक ने कार के बोनट से धुआं निकलता देखा तो कार को रोका. देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी. गनीमत रही कि समय रहते कार सवार तीनों पर्यटक सुरक्षित उतर गए. लेकिन, कार जलकर खाक हो गई. सूचना पर पुलिस और यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंच गई. लेकिन, तब तक कार जल चुकी थी.

दिल्ली से एक परिवार ताजमहल का दीदार करने आगरा आ रहा था. यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा जिले में स्थित खंदौली टोल प्लाजा के पास अचानक से कार में आ लग गई. कार चला रहे दिल्ली निवासी सुब्रत ने बताया कि जब धुआं उठता देखा तो तत्काल कार की गति कंट्रोल की. कार को यमुना एक्सप्रेस वे पर किनारे किया. कार में सवार परिवार को बाहर निकाला. जैसे ही बोनट खोला तो देखा कि इंजन से आग की लपटें निकल रही थीं. देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी. यह देखकर यमुना एक्सप्रेस वे से गुजर रहे अन्य वाहनों के पहिए भी थम गए.

तत्काल यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी और पुलिस को सूचना दी. लोग कार की आग बुझाने में जुट गए. कोई कार पर मिट्टी फेंकने लगा तो कोई पानी की बोतल से ही आग बुझाने के जतन में जुट गया. लोगों ने कार की आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, कार में लगी आग विकराल हो गई. देखते ही देखते कार जल गई. सुब्रत ने पुलिस को बताया कि आशंका है कि कार के इंजन या वायरिंग में शाॅर्ट सर्किट हुआ हो. इससे कार में आग लगी. गनीमत यह रही कि कार के बोनट से जैसे ही उसे धुआं दिखा तो देरी नहीं की. तत्काल कार की गति धीमी की. उसे किनारे लगाकर बंद कर दिया. कार जलने की वजह से पर्यटक बिना ताजमहल देखे ही लौट गए.

यह भी पढ़ें: Video Viral : लखनऊ में चार साल की मासूम को कार सवार ने रौंदा, हालत नाजुक

यमुना एक्सप्रेसवे पर पर्यटकों की कार में लगी आग

आगरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर ताजमहल घूमने आ रहे पर्यटकों की कार में अचानक आग लग गई. जब चालक ने कार के बोनट से धुआं निकलता देखा तो कार को रोका. देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी. गनीमत रही कि समय रहते कार सवार तीनों पर्यटक सुरक्षित उतर गए. लेकिन, कार जलकर खाक हो गई. सूचना पर पुलिस और यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंच गई. लेकिन, तब तक कार जल चुकी थी.

दिल्ली से एक परिवार ताजमहल का दीदार करने आगरा आ रहा था. यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा जिले में स्थित खंदौली टोल प्लाजा के पास अचानक से कार में आ लग गई. कार चला रहे दिल्ली निवासी सुब्रत ने बताया कि जब धुआं उठता देखा तो तत्काल कार की गति कंट्रोल की. कार को यमुना एक्सप्रेस वे पर किनारे किया. कार में सवार परिवार को बाहर निकाला. जैसे ही बोनट खोला तो देखा कि इंजन से आग की लपटें निकल रही थीं. देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी. यह देखकर यमुना एक्सप्रेस वे से गुजर रहे अन्य वाहनों के पहिए भी थम गए.

तत्काल यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी और पुलिस को सूचना दी. लोग कार की आग बुझाने में जुट गए. कोई कार पर मिट्टी फेंकने लगा तो कोई पानी की बोतल से ही आग बुझाने के जतन में जुट गया. लोगों ने कार की आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, कार में लगी आग विकराल हो गई. देखते ही देखते कार जल गई. सुब्रत ने पुलिस को बताया कि आशंका है कि कार के इंजन या वायरिंग में शाॅर्ट सर्किट हुआ हो. इससे कार में आग लगी. गनीमत यह रही कि कार के बोनट से जैसे ही उसे धुआं दिखा तो देरी नहीं की. तत्काल कार की गति धीमी की. उसे किनारे लगाकर बंद कर दिया. कार जलने की वजह से पर्यटक बिना ताजमहल देखे ही लौट गए.

यह भी पढ़ें: Video Viral : लखनऊ में चार साल की मासूम को कार सवार ने रौंदा, हालत नाजुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.