आगरा: दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर बरहन जंक्शन और मितावली रेलवे स्टेशन के बीच गांव नगला गोल पड़ता है. जहां बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे ठार की तरफ से रेलवे ट्रैक पर करीब दो दर्जन गोवंश का एक झुंड आ गया. टूंडला की तरफ से अप लाइन पर आ रही 12313 सियालदाह नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से टकरा गए, जिससे करीब 20 गोवंश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
गोवंशों की ट्रेन से टकराने से मौत
- मामला बरहन जंक्शन और मितावली रेलवे स्टेशन के बीच गांव नगला गोल का है.
- जहां बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे रेलवे ट्रैक पर करीब दो दर्जन गोवंश का एक झुंड आ गया.
- गोवंश के झुंड के टकराने से राजधानी एक्सप्रेस के इंजन और पीसी में लगी हुई बोगियों के हॉर्स पाइप टूट गए.
- गोवंश मांस के टुकड़े इंजन और बोंगियों के पहियों में फंस जाने से ट्रेन तेज झटके के साथ कुछ दूरी पर जाकर खड़ी हो गई.
- ट्रेन के रुकते ही सवारियां ट्रेन से उतर कर ट्रैक पर आकर खड़ी हो गई.
- गायों के टकराने और ट्रेन की तेज आवाज होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए.
- सूचना पर पूर्व मंत्री राम जी लाल सुमन, एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय, सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर, रेलवे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
- मृत गायों के शवों को रेल कर्मचारियों द्वारा हटाकर ट्रैक को साफ करने के बाद गंतव्य को रवाना किया गया.
- सियालदह नई दिल्ली एक्सप्रेस के इंजन और बोंगियों में फसे मांस के टुकड़ों को निकाला गया.
- हॉर्स पाइपों को जोड़कर ट्रेन को 9:15 बजे गंतव्य को रवाना कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-आगराः पति-पत्नी ने की चचेरे भाई की हत्या, एक गिरफ्तार