ETV Bharat / state

आगरा में सिपाही पर जानलेवा हमला, न्यायालय में पैरोकारी का काम देखता है सिपाही - Deadly attack on advocate constable

आगरा में थाना एत्माद्दौला में तैनात पैरोकार सिपाही पर बदमाशों ने बीते सोमवार शाम को न्यायालय से थाने लौटते वक्त जबरन रोककर जानलेवा हमला कर दिया. सिपाही की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:01 PM IST

आगरा: जनपद में बेखौफ अपराधी पुलिस पर भी हमलावर हो गए हैं. सोमवार शाम को पैरोकारी से नाराज बदमाशों ने रास्ते में जबरन सिपाही को रोक कर मारपीट और जानलेवा हमला कर दिया. बुधवार को सिपाही की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं.

पीड़ित सिपाही का नाम अंकित सिंह है जो न्यायालय में पैरोकारी का काम देखता है. सिपाही अंकित सिंह की एफआईआर के अनुसार सोमवार शाम 7:30 बजे न्यायालय से ड्यूटी खत्म करने के बाद थाने लौटते रहा था. तभी रामबाग पुल के करीब बाइक और स्कूटी सवार हम्बीर सिंह और उसके साथियों ने जबरन रोक लिया. इस बात का सिपाही अंकित ने विरोध किया, तो हम्बीर सिंह और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी.

इस वारदात में हम्बीर का जीजा भी शामिल था. जो अपने आपको वकील बताता है. सिपाही से हो रही मरपीट देख भीड़ इकठ्ठा होने लगी. तभी बदमाश हम्बीर के जीजा ने सिपाही पर तमंचा निकाल फायर कर दिया. फायरिंग में सिपाही बाल-बाल बच गया. भीड़ से घिरता देख बदमाश सिपाही और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, सिपाही भी डर गया है, सिपाही ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी: इस मामले में थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजकुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित सिपाही की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस चौराहों सहित सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिससे आरोपियों के विरुद्ध मजबूत साक्ष्य जुटाए जा सके. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं.

यह भी पढ़ें: Sultanpur News: जिला कारागार के सिपाही पर अराजक तत्वों ने किया जानलेवा हमला

आगरा: जनपद में बेखौफ अपराधी पुलिस पर भी हमलावर हो गए हैं. सोमवार शाम को पैरोकारी से नाराज बदमाशों ने रास्ते में जबरन सिपाही को रोक कर मारपीट और जानलेवा हमला कर दिया. बुधवार को सिपाही की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं.

पीड़ित सिपाही का नाम अंकित सिंह है जो न्यायालय में पैरोकारी का काम देखता है. सिपाही अंकित सिंह की एफआईआर के अनुसार सोमवार शाम 7:30 बजे न्यायालय से ड्यूटी खत्म करने के बाद थाने लौटते रहा था. तभी रामबाग पुल के करीब बाइक और स्कूटी सवार हम्बीर सिंह और उसके साथियों ने जबरन रोक लिया. इस बात का सिपाही अंकित ने विरोध किया, तो हम्बीर सिंह और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी.

इस वारदात में हम्बीर का जीजा भी शामिल था. जो अपने आपको वकील बताता है. सिपाही से हो रही मरपीट देख भीड़ इकठ्ठा होने लगी. तभी बदमाश हम्बीर के जीजा ने सिपाही पर तमंचा निकाल फायर कर दिया. फायरिंग में सिपाही बाल-बाल बच गया. भीड़ से घिरता देख बदमाश सिपाही और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, सिपाही भी डर गया है, सिपाही ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी: इस मामले में थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजकुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित सिपाही की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस चौराहों सहित सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिससे आरोपियों के विरुद्ध मजबूत साक्ष्य जुटाए जा सके. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं.

यह भी पढ़ें: Sultanpur News: जिला कारागार के सिपाही पर अराजक तत्वों ने किया जानलेवा हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.