आगरा : मथुरा -आगरा रूट पर रुनकता स्टेशन के पास गुरुवार देर रात रेलवे ट्रैक पर एक ऑटो चालक और ब्यूटिशियन की लाश मिली (suicide near Runkata Station). दोनों आगरा के रहने वाले थे. थाना सिकंदरा प्रभारी आंनद कुमार शाही ने बताया कि मौके से बरामद आधार कार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई. प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या (Girl suicide with auto driver) से जुड़ा लग रहा है. दोनों ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जांच जीआरपी कर रही है.
सिकंदरा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पड़े दो शवों के सूचना दी थी. मौके पर पहुंचे रुनकता चौकी इंचार्ज के साथ आगरा और मथुरा जीआरपी ने शुरुआती छानबीन की. जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. दोनों से बरामद आधार कार्ड से नाम-पता नोट किया गया. उनकी पहचान शास्त्रीपुरम निवासी बुलुबुल (18) और राजकुमार (55) के रूप में हुई हैं. जीआरपी पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवारों को सौंप दिया. दोनों ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार ऑटो चालक राजकुमार रोजाना बुलबुल को ब्यूटी पार्लर से लाता और ले जाता था. गुरुवार को भी राजकुमार ऑटो लेकर बुलबुल को घर से लेने आया था. जब देर रात बुलबुल घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उसकी तलाश की. गुरुवार देर रात जीआरपी ने उसकी लाश ट्रैक के पास पड़े होने की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार बुलबुल के घरवालों ने उसका अन्तिम संस्कार मथुरा में कर दिया, जबकि ऑटो ड्राइवर राजकुमार के शव को उसके परिजन आगरा ले गए थे.फिलहाल पूरे मामले की जांच जीआरपी मथुरा और आगरा संयुक्त रूप से कर रही है.
पढ़ें : पत्नी की पिटाई का LIVE प्रेमिका को दिखाता है पति, पीड़िता ने पुलिस को सौंपे सुबूत