आगरा: जिले के टाटा मोटर्स पंतनगर में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत बीस वर्षीय युवती का शव गुरुवार सुबह बरहन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. शव को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की शिनाख्त की. जानकारी के मुताबिक युवती आगरा के कालिंदी विहार स्थित अपने घर आ रही थी. आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के बाद युवती की हत्या की गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- आगरा के कालिंदी विहार की निवासी दिव्यांगी शर्मा टाटा मोटर्स पंतनगर में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थी.
- युवती पंतनगर से घर आने के लिए बरेली पैसेंजर में बुधवार रात 9 बजे सवार हुई थी.
- परिजनों के मुताबिक देर रात्रि 11 बजे बेटी से उनकी फोन पर बात हुई थी और उसने कहा था कि वह सुबह घर पहुंच जाएगी.
- सुबह जब वह नहीं आई और फोन भी बंद जा रहा था तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की.
- उन्हें सूचना मिली कि दिव्यांगी की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे एत्मादपुर के गांव बिरूनी के समीप पड़ी हुई है.
- आशंका है कि लूटपाट के बाद युवती की हत्या की गई है.
- बरहन पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है.