आगराः भारत देश के समीपवर्ती देश नेपाल से जिले के आवलखेड़ा गायत्री शक्तिपीठ के दर्शन आए श्रद्धालु का शव मिलने से सनसनी फैल गई. श्रद्धालु की लाश एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के जमुनीपुर गांव के खेत में पड़ी मिली. सूचना पर सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर फोरेंसिक टीम से साथ पहुंच गए.
इसा भी पढ़ें- शमशान घाट में कब्र से गायब हुआ बच्ची का शव, परिजनों के उड़े होश
आवलखेड़ा गायत्री शक्तिपीठ के दर्शन करने श्रद्धालुओं का एक दल आया था. जिसमें से एक श्रद्धालु की मंदिर परिसर से 8 किलोमीटर दूर बरहन में लाश मिली है. बताया जा रहा है कि वह गुरुवार को शक्तिपीठ के पास से लापता हो गया था. लाश की शिनाख्त दल के एक साथी ने की है.
इसा भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में मिला लापता मासूम का शव, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
नेपाल के जिला रूपंदेही गोपालपुर निवासी लाल बहादुर कुंवर 60 वर्ष बीते गुरुवार को नेपाल से 240 सदस्यों के दल के साथ आए थे. दल के सदस्यों ने आवलखेड़ा गायत्री शक्तिपीठ के दर्शन किया और वहां रुकने की अनुमति मांगी. शक्तिपीठ के मंदिर के प्रबंधक ने मंदिर में जगह ना होने की बात कही. इसके बाद सभी श्रद्धालु दर्शन करने वापस जाने लगे. इसी बीच लाल बहादुर कुंवर अचानक लापता हो गए. खोजने पर भी जब सुराग नहीं लगा तो, उन्होंने थाना बरहन में गुमशुदगी दर्ज कराई.
शनिवार को पुलिस को आवलखेड़ा से 8 किलोमीटर दूर खेत में शव होने की सूचना मिली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. लाल बहादुर दल के साथ आवलखेड़ा गायत्री शक्तिपीठ दर्शन करने पहुंचे थे.
-अतुल कुमार सोनकर, सीओ एत्मादपुर