आगराः जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र में एक युवक का शव नहर में उतराता मिला. सुताहरी गांव के पास चंबल नहर में शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवाया है, मामले की जांच की जा रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को गांव सुताहरी के पास चंबल नहर के पास गेहूं के खेतों में किसान पानी लगा रहे थे. तभी चंबल नहर में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. इसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. उन्होंने ग्राम प्रधान मायाराम को मामले से अवगत कराया. ग्राम प्रधान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवक के शव पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. मृतक की जेब से 29 दिसंबर एक रेल टिकट पाया गया है. जो ओखला दिल्ली रेलवे स्टेशन से आगरा छावनी तक का है. नहर में मिला अज्ञात युवक का शव करीब 4 दिन पुराना प्रतीत होता है. मामला संदिग्ध होने के चलते मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर आगरा मोर्चरी भिजवा कर शिनाख्त के लिए रखवा दिया है.
ये भी पढ़ेंः मुंबई में सीएम योगी ग्लोबल इन्वेटर्स समिट 2023 के पहले रोड शो करेंगे
थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक कुमार पाल का कहना है कि चंबल नहर में अज्ञात शव मिला है. जिसे निकलवा कर शिनाख्त की गई मगर शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने अन्य थाना क्षेत्रों में भी युवक के शव मिलने की सूचना दे दी है. पुलिस मृतक अज्ञात युवक के हत्या या आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेः दस दिनों तक कैद कर आगरा के होटल में गैंगरेप, महिला के बच्चे को भी बेचा