आगरा: आरपीएफ कमांडेंट के निजी चालक की हत्या करके शव गड्ढे में दफना दिया. शव से बदबू न आए और जल्द गल जाए, इसलिए नमक भी डाल दिया. पुलिस ने छानबीन करके सोमवार को आरोपी को दबोचकर उसकी निशानदेही पर शव गड्ढे से निकाल लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए. आरोपी ने पत्नी से अवैध संबध और ब्लैकमेल करने के चलते दोस्त चालक की हत्या करने से पहले शराब पार्टी की. फिर हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार करके चालक की हत्या कर दी.
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि शाहगंज के नगला छउआ निवासी 28 वर्षीय नीरज आरपीएफ कमांडेट का निजी चालक था. वह 25 जून की रात साढे़ आठ बजे ड्यूटी से घर जाने को निकाला, लेकिन घर नहीं पहुंचा. नीरज के रहस्यमयढंग से गायब होने से परिजन घबरा गए. उसकी तलाश में लग गए. नीरज का कहीं सुराग न लगने पर परिजनों ने थाना सदर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस की पूछताछ में पचा चला कि 25 जून को नीरज सदर के सौहल्ला निवासी विनोद के साथ देखा गया था. इस पर पुलिस ने विनोद से पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें: जिला पंचायत चुनाव: आगरा से निर्विरोध जीतीं भाजपा की प्रत्याशी डाॅ. मधु भदौरिया