ETV Bharat / state

आरपीएफ कमांडेंट के ड्राइवर की हत्या कर दफनाया शव, शव पर डाला नमक - शाहगंज के नगला छउआ निवासी नीरज

आगरा में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है. आरपीएफ कमांडेंट के ड्राइवर की हत्या उसके दोस्त ने कर दी. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

आरपीएफ कमांडेंट के ड्राइवर की हत्या कर दफनाया शव
आरपीएफ कमांडेंट के ड्राइवर की हत्या कर दफनाया शव
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 9:43 PM IST

आगरा: आरपीएफ कमांडेंट के निजी चालक की हत्या करके शव गड्ढे में दफना दिया. शव से बदबू न आए और जल्द गल जाए, इसलिए नमक भी डाल दिया. पुलिस ने छानबीन करके सोमवार को आरोपी को दबोचकर उसकी निशानदेही पर शव गड्ढे से निकाल लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए. आरोपी ने पत्नी से अवैध संबध और ब्लैकमेल करने के चलते दोस्त चालक की हत्या करने से पहले शराब पार्टी की. फिर हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार करके चालक की हत्या कर दी.

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि शाहगंज के नगला छउआ निवासी 28 वर्षीय नीरज आरपीएफ कमांडेट का निजी चालक था. वह 25 जून की रात साढे़ आठ बजे ड्यूटी से घर जाने को निकाला, लेकिन घर नहीं पहुंचा. नीरज के रहस्यमयढंग से गायब होने से परिजन घबरा गए. उसकी तलाश में लग गए. नीरज का कहीं सुराग न लगने पर परिजनों ने थाना सदर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस की पूछताछ में पचा चला कि 25 जून को नीरज सदर के सौहल्ला निवासी विनोद के साथ देखा गया था. इस पर पुलिस ने विनोद से पूछताछ की.

आरपीएफ कमांडेंट के ड्राइवर की हत्या कर दफनाया शव
पुलिस ने आरोपी विनोद से नीरज के बारे में पूछताछ की तो उसने इस बारे में पहले साफ इनकार कर दिया. फिर पुलिस के सवाल और सख्ती के आगे विनोद टूट गया. उसने खुलासा किया कि नीरज की हत्या कर उसका शव दफना दिया है. इसकी जानकारी होने पर सोमवार दोपहर एसएसपी मुनिराज और एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे मौके पर पहुंच गए. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन की खुदाई की और एफएसएल यूनिट की देख-रेख में शव बरामद करके पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. एसएसपी मुनिराज ने बताया कि नीरज की गुमशुदगी की छानबीन में उसके साथी विनोद से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूला है. उससे खुलासा किया है कि मेरी पत्नी से नीरज के अवैध संबंध थे. वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. वीडियो के आधार पर रुपये मांग रहा था. इसलिए हत्या की योजना बनाई. इसके तहत उसे अपने साथ रेलवे काॅलोनी में लेकर गया. जहां पर पहले दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी. फिर हथौड़े से नीरज पर हमला बोला. उसकी हत्या की और पास में ही गड्ढा खोदकर शव दफना दिया.

इसे भी पढ़ें: जिला पंचायत चुनाव: आगरा से निर्विरोध जीतीं भाजपा की प्रत्याशी डाॅ. मधु भदौरिया

आगरा: आरपीएफ कमांडेंट के निजी चालक की हत्या करके शव गड्ढे में दफना दिया. शव से बदबू न आए और जल्द गल जाए, इसलिए नमक भी डाल दिया. पुलिस ने छानबीन करके सोमवार को आरोपी को दबोचकर उसकी निशानदेही पर शव गड्ढे से निकाल लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए. आरोपी ने पत्नी से अवैध संबध और ब्लैकमेल करने के चलते दोस्त चालक की हत्या करने से पहले शराब पार्टी की. फिर हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार करके चालक की हत्या कर दी.

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि शाहगंज के नगला छउआ निवासी 28 वर्षीय नीरज आरपीएफ कमांडेट का निजी चालक था. वह 25 जून की रात साढे़ आठ बजे ड्यूटी से घर जाने को निकाला, लेकिन घर नहीं पहुंचा. नीरज के रहस्यमयढंग से गायब होने से परिजन घबरा गए. उसकी तलाश में लग गए. नीरज का कहीं सुराग न लगने पर परिजनों ने थाना सदर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस की पूछताछ में पचा चला कि 25 जून को नीरज सदर के सौहल्ला निवासी विनोद के साथ देखा गया था. इस पर पुलिस ने विनोद से पूछताछ की.

आरपीएफ कमांडेंट के ड्राइवर की हत्या कर दफनाया शव
पुलिस ने आरोपी विनोद से नीरज के बारे में पूछताछ की तो उसने इस बारे में पहले साफ इनकार कर दिया. फिर पुलिस के सवाल और सख्ती के आगे विनोद टूट गया. उसने खुलासा किया कि नीरज की हत्या कर उसका शव दफना दिया है. इसकी जानकारी होने पर सोमवार दोपहर एसएसपी मुनिराज और एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे मौके पर पहुंच गए. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन की खुदाई की और एफएसएल यूनिट की देख-रेख में शव बरामद करके पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. एसएसपी मुनिराज ने बताया कि नीरज की गुमशुदगी की छानबीन में उसके साथी विनोद से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूला है. उससे खुलासा किया है कि मेरी पत्नी से नीरज के अवैध संबंध थे. वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. वीडियो के आधार पर रुपये मांग रहा था. इसलिए हत्या की योजना बनाई. इसके तहत उसे अपने साथ रेलवे काॅलोनी में लेकर गया. जहां पर पहले दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी. फिर हथौड़े से नीरज पर हमला बोला. उसकी हत्या की और पास में ही गड्ढा खोदकर शव दफना दिया.

इसे भी पढ़ें: जिला पंचायत चुनाव: आगरा से निर्विरोध जीतीं भाजपा की प्रत्याशी डाॅ. मधु भदौरिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.