आगरा : जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र में जाटव समाज के ही लोगों पर भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है. मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन दूसरी प्रतिमा स्थापित करवा दी है.
इरादत नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत करोंधना के मजरा हरीनगर में वर्षों पुरानी भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बीती रात्रि नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. बुधवार सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो वे अक्रोशित हो उठे. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके समाज के ही लोगों ने अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ी हैं.
भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की खंडित होने पर तहसील प्रशासन समेत पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा. आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करते हुए आनन फानन उसी स्थान पर दूसरी प्रतिमा स्थापित करवा दी.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद: हादसे का शिकार हुई इंजीनियरिंग कॉलेज की बस, कई छात्र हुए जख्मी
प्रतिमा को खंडित करने में जमीनी विवाद की बात सामने आ रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सन 1990 में गांव में सरकारी जमीन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को विराजमान किया गया था. उसके बाद उस जमीन पर पट्टा कर दिया गया.
इसके नाम से पट्टा था. उससे इस जमीन को 2012 में धोखे से जाटव समाज के ही व्यक्ति ने बैनामा करा लिया. इस पर वह अब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटाकर जमीन पर अपना कब्जा जमाने की नीयत से प्रतिमा को खंडित किया गया है.
प्रतिमा को खंडित करने का आरोप जाटव समाज के ही लोगों पर ग्रामीणों ने लगाया हैं. ग्रामीणों ने करीब बीस से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नामजद तहरीर दी हैं.
एसडीएम फतेहाबाद जेपी पांडे ने बताया कि खंडित प्रतिमा को हटवाकर दूसरी प्रतिमा स्थापित करवा दी है. ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई कर रही हैं. प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि ग्रामीणों ने जो तहरीर दी है. उस पर मामला दर्ज किया जा रहा है.