ETV Bharat / state

दबंगों ने की बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग, दो गिरफ्तार - आगरा ताजा खबर

आगरा जिले में बिजली चोरी की मुखबिरी के शक में दबंगों ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की पिटाई कर दी. पिटाई में मंडल अध्यक्ष की दांत और उंगलियां टूट गईं. साथ ही दबंगों ने उनके ऊपर फायरिंग भी की. पुलिस ने विधायक के कहने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 7:41 PM IST

आगराः जिले के लोहामंडी थाना क्षेत्र में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष वसीम खान की मोहल्ले के दबंग लोगों ने मारपीट कर दांत और उंगलियां तोड़ दी. मोहल्ले में रहने वाले लोगों का आरोप है कि मंडल अध्यक्ष ने बिजली चोरी की मुखबिरी की थी. इसलिए मंडल अध्यक्ष के घर में घुस कर मारपीट की गई. मारपीट में पीड़ित पक्ष को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं, बदमाशों ने मंडल अध्यक्ष के ऊपर फायरिंग भी की. लेकिन गोली उसकी बाजू को रगड़ती हुई निकल गयी. विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों ने जेल भेज दिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

बिजली चोरी की मुखबिरी के शक में हमला

लोहामंडी थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाके आलमगंज चौकी क्षेत्र में रहने वाले वसीम खान पुत्र शाहिद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के गोपेश्वर मंडल का अध्यक्ष हैं. वे भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं. वसीम के अनुसार उसके घर के बाहर लगे टोरेंट पावर के खम्भे से मोहल्ले के लोग कटिया डाल कर बिजली चोरी करते हैं. कटिया वसीम की दीवार से सट कर निकल रहे हैं. जिसकी वसीम ने टोरेंट से शिकायत भी की थी. वसीम के अनुसार उसे डर था कि उसके घर के बाहर पोल पर कटिया पड़ने पर टोरेंट उसे ही बिजली चोरी के आरोप में फंसा देगी. टोरेंट की टीम निरीक्षण पर आई और दस दिनों के अंदर तार हटाने का अल्टीमेटम दिया और बिना कार्रवाई किए लौट गयी.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष के पिता

पढ़ेंः सिगरेट पीने से मना किया तो पत्रकार पर धारदार हथियार से किया हमला

प्लान बनाकर दबंगो ने किया हमला

परिजन घायल स्थिति में वसीम को थाने लेकर पहुंचे. वसीम के पिता शाहिद ने बताया की शिकायत और मुखबिरी के शक से भड़के मोहल्ले के आदिल , एहसान, इरशाद, गुड्डू, शाहरुख, राहुल कुरैशी, सनी, आमीन और पप्पी एक साथ वसीम के पास आए और उससे अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने लगे. वसीम को दबंगो ने बुरी तरह पीटा ओर सीधा फायरिंग कर दी. घटना में वसीम के दांत और हाथ की उंगलियां टूट गयी हैं. वहीं, दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं से भी मारपीट की. जिसमें वसीम की दादी गोला(76) को गंभीर चोट आई है. उनका ईलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

विधायक ने दर्ज करवाया मुकदमा

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई. थाने में वसीम बेहोश हो गया. वसीम को मरणासन्न स्थिति में देखकर उसकी मां ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर स्थानीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल थाने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को अपनी जीप में बैठाकर इलाज के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. एसएसपी सुधीर कुमार के अनुसार लोहामंडी थाना क्षेत्र में पड़ोसियों में मारपीट हुई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और दो आरोपी राहुल व सनी टोंटा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य अरोपियों की तलाश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जिले के लोहामंडी थाना क्षेत्र में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष वसीम खान की मोहल्ले के दबंग लोगों ने मारपीट कर दांत और उंगलियां तोड़ दी. मोहल्ले में रहने वाले लोगों का आरोप है कि मंडल अध्यक्ष ने बिजली चोरी की मुखबिरी की थी. इसलिए मंडल अध्यक्ष के घर में घुस कर मारपीट की गई. मारपीट में पीड़ित पक्ष को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं, बदमाशों ने मंडल अध्यक्ष के ऊपर फायरिंग भी की. लेकिन गोली उसकी बाजू को रगड़ती हुई निकल गयी. विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों ने जेल भेज दिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

बिजली चोरी की मुखबिरी के शक में हमला

लोहामंडी थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाके आलमगंज चौकी क्षेत्र में रहने वाले वसीम खान पुत्र शाहिद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के गोपेश्वर मंडल का अध्यक्ष हैं. वे भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं. वसीम के अनुसार उसके घर के बाहर लगे टोरेंट पावर के खम्भे से मोहल्ले के लोग कटिया डाल कर बिजली चोरी करते हैं. कटिया वसीम की दीवार से सट कर निकल रहे हैं. जिसकी वसीम ने टोरेंट से शिकायत भी की थी. वसीम के अनुसार उसे डर था कि उसके घर के बाहर पोल पर कटिया पड़ने पर टोरेंट उसे ही बिजली चोरी के आरोप में फंसा देगी. टोरेंट की टीम निरीक्षण पर आई और दस दिनों के अंदर तार हटाने का अल्टीमेटम दिया और बिना कार्रवाई किए लौट गयी.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष के पिता

पढ़ेंः सिगरेट पीने से मना किया तो पत्रकार पर धारदार हथियार से किया हमला

प्लान बनाकर दबंगो ने किया हमला

परिजन घायल स्थिति में वसीम को थाने लेकर पहुंचे. वसीम के पिता शाहिद ने बताया की शिकायत और मुखबिरी के शक से भड़के मोहल्ले के आदिल , एहसान, इरशाद, गुड्डू, शाहरुख, राहुल कुरैशी, सनी, आमीन और पप्पी एक साथ वसीम के पास आए और उससे अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने लगे. वसीम को दबंगो ने बुरी तरह पीटा ओर सीधा फायरिंग कर दी. घटना में वसीम के दांत और हाथ की उंगलियां टूट गयी हैं. वहीं, दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं से भी मारपीट की. जिसमें वसीम की दादी गोला(76) को गंभीर चोट आई है. उनका ईलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

विधायक ने दर्ज करवाया मुकदमा

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई. थाने में वसीम बेहोश हो गया. वसीम को मरणासन्न स्थिति में देखकर उसकी मां ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर स्थानीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल थाने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को अपनी जीप में बैठाकर इलाज के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. एसएसपी सुधीर कुमार के अनुसार लोहामंडी थाना क्षेत्र में पड़ोसियों में मारपीट हुई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और दो आरोपी राहुल व सनी टोंटा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य अरोपियों की तलाश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.