आगरा: थाना एत्माद्दौला पुलिस के एक दारोगा को शराब पी रहे युवक को टोकना भारी पड़ गया. मामला गुरुवार रात ट्रांसयमुना चौकी क्षेत्र का है. चौकी इंचार्ज अपने एक सिपाही के साथ गश्त पर निकले थे. भीड़ देखकर वे वहां पहुंचे. देखा एक दबंग शराब के नशे में हंगामा काट रहा था. उसे टोकने पर दबंग ने दारोगा ओर सिपाही पर हमला बोल दिया.
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांसयमुना में एक दबंग भरे बाजार में शराब पीकर हंगामा काट रहा था. इसी दौरान मौके पर ट्रांसयमुना चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह अपने साथी सिपाही के साथ वहां से गश्त कर निकल रहे थे. भीड़ देखकर दारोगा को कुछ शक हुआ. उन्होंने हंगामा कर रहे दबंग छोटू पंडित को शराब पीने पर टोक दिया. इस पर युवक ने दारोगा ओर सिपाही पर हमला बोल दिया.
दबंग छोटू पंडित ने दारोगा की वर्दी पकड़ ली और सिपाही से अभद्रता करने लगा. इस दौरान दारोगा से छोटू पंडित ने मारपीट भी की. जब युवक दारोगा ओर सिपाही के हाथ नहीं आया तो 112 नंबर पर सूचना दी गई. थाने से फोर्स मंगाई गई. सूचना पर सीओ छत्ता भी मौके पर पहुंच गए. तब जाकर आरोपी छोटू पंडित को गिरफ्तार किया गया.
दारोगा ओर सिपाही से मारपीट करने वाला आरोपी छोटू पंडित क्षेत्र में बेखौफ दबंगई दिखाता है. वह किसी मामले में कुछ दिन पूर्व जेल से जमानत पर छूटा है. क्षेत्र में लोगो से अभद्रता ओर मारपीट करना उसके लिए आम बात है. उसकी इस गुंडई के कारण पुलिस के सामने कोई मुंह नहीं खोलता. दारोगा ओर सिपाही के साथ हुई मारपीट और अभद्रता की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक दारोगा की वर्दी पकड़कर अभद्रता करता नजर आ रहा है. दारोगा ओर सिपाही उसे पकड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन छोटू पंडित पुलिस से मारपीट पर उतारू है.
यह भी पढ़ें: पुलिस ने दो विदेशियों को किया गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट पर भारत से घूम आए विदेश
इस मामले में एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि थाना एत्माद्दौला से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक क्षेत्रीय दबंग ने पुलिस पर हमला कर दिया है. इस सूचना पर तत्काल थाने को फोर्स को भेजकर आरोपी छोटू पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है. दारोगा मानवेन्द्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस घटना से पहले भी आरोपी छोटू पंडित जेल की हवा खा चुका है. पुलिस उसका पूरा आपराधिक इतिहास जुटा रही है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप