ETV Bharat / state

आगरा में महिला प्रोफेसर और छात्राओं का व्हाट्सएप हैक, हैकर धमकी देकर कर रहा ब्लैकमेल - आगरा में साइबर हैकर

आगरा में एक साइबर हैकर ने महिला प्रोफेसर और उनकी 25 से ज्यादा छात्राओं का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया. महिला प्रोफेसर ने पुलिस से मामले की शिकायत की है, जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

आगरा में साइबर हैकर
आगरा में साइबर हैकर
author img

By

Published : May 5, 2023, 12:59 PM IST

आगराः जिले में एक साइबर हैकर की करतूत से 25 से ज्यादा छात्राएं और एक महिला प्रोफेसर दहशत में हैं. आरोप है कि हैकर ने पहले महिला प्रोफेसर का व्हाट्सएप हैक किया. इसके बाद फेक आईडी बनाकर प्रोफेसर के कॉलेज की छात्राओं को मैसेज भेजकर चैटिंग शुरू कर दी और उसने उनके व्हाट्सएप को हैक कर लिया. हैकर ने इस बीच प्रोफेसर और छात्राओं की पर्सनल चैटिंग की जानकारी की और फिर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. सदर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

मामला सदर क्षेत्र के एक कन्या कॉलेज का है. कन्या कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने सदर थाना में एक अज्ञात हैकर के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराया. पीड़ित महिला प्रोफेसर ने सदर पुलिस को शिकायत में बताया कि साइबर क्रिमिनल उनके नाम से प्रोफाइल बनाकर छात्राओं को अश्लील वीडियो और अपशब्द लिखकर भेज रहा है. साइबर क्रिमिनल ने उनके नाम से नए नंबर पर व्हाट्सएप अकाउंट बनाया. उस पर उनकी फोटो की डीपी लगा दी. इसके बाद प्रोफेसर के कॉलेज की छात्राओं को मैसेज करना शुरू किया. उनसे व्हाट्सएप के बार कोड और ओटीपी लेकर उनके अकाउंट हैक कर लिए हैं. साथ ही उनकी पर्सनल चैटिंग भी चोरी कर ली.

शिकायत के अनुसार, हैकर अब छात्राओं की व्हाट्सएप चैटिंग पढ़कर उनको वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. इससे सभी परेशान हैं. वह गंदी डिमांड करता है. डिमांड पूरी न करने बदनाम करने की धमकी दे रहा है. इससे सब मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं. इनके दिमाग में आत्महत्या करने का विचार आ रहा है. क्योंकि, हैकर अब प्रोफेसर और छात्राओं के पास अश्लील वीडियो भेजने के साथ ही उनके मोबाइल नंबर से दूसरों को भी अश्लील सामग्री भेज रहा है.

ये भी पढ़ेंः बर्खास्त होगा स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही, भेजा गया जेल

आगराः जिले में एक साइबर हैकर की करतूत से 25 से ज्यादा छात्राएं और एक महिला प्रोफेसर दहशत में हैं. आरोप है कि हैकर ने पहले महिला प्रोफेसर का व्हाट्सएप हैक किया. इसके बाद फेक आईडी बनाकर प्रोफेसर के कॉलेज की छात्राओं को मैसेज भेजकर चैटिंग शुरू कर दी और उसने उनके व्हाट्सएप को हैक कर लिया. हैकर ने इस बीच प्रोफेसर और छात्राओं की पर्सनल चैटिंग की जानकारी की और फिर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. सदर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

मामला सदर क्षेत्र के एक कन्या कॉलेज का है. कन्या कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने सदर थाना में एक अज्ञात हैकर के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराया. पीड़ित महिला प्रोफेसर ने सदर पुलिस को शिकायत में बताया कि साइबर क्रिमिनल उनके नाम से प्रोफाइल बनाकर छात्राओं को अश्लील वीडियो और अपशब्द लिखकर भेज रहा है. साइबर क्रिमिनल ने उनके नाम से नए नंबर पर व्हाट्सएप अकाउंट बनाया. उस पर उनकी फोटो की डीपी लगा दी. इसके बाद प्रोफेसर के कॉलेज की छात्राओं को मैसेज करना शुरू किया. उनसे व्हाट्सएप के बार कोड और ओटीपी लेकर उनके अकाउंट हैक कर लिए हैं. साथ ही उनकी पर्सनल चैटिंग भी चोरी कर ली.

शिकायत के अनुसार, हैकर अब छात्राओं की व्हाट्सएप चैटिंग पढ़कर उनको वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. इससे सभी परेशान हैं. वह गंदी डिमांड करता है. डिमांड पूरी न करने बदनाम करने की धमकी दे रहा है. इससे सब मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं. इनके दिमाग में आत्महत्या करने का विचार आ रहा है. क्योंकि, हैकर अब प्रोफेसर और छात्राओं के पास अश्लील वीडियो भेजने के साथ ही उनके मोबाइल नंबर से दूसरों को भी अश्लील सामग्री भेज रहा है.

ये भी पढ़ेंः बर्खास्त होगा स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही, भेजा गया जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.