ETV Bharat / state

अब साइबर अपराधियों ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर बिछाया ठगी का 'जाल' - आगरा पुलिस

कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर साइबर क्रिमिनलों ने ठगी का जाल सोशल मीडिया और इंटरनेट पर बिछाया है. साइबर क्रिमिनल ने एक फर्जी वेब पेज तैयार करके 'को-विन एप' को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने का झांसा दे रहे हैं.

कोरोना वैक्सीन के नाम पर बिछाया 'जाल'
कोरोना वैक्सीन के नाम पर बिछाया 'जाल'
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:20 AM IST

आगरा: हाईटेक साइबर क्रिमिनल हर दिन ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर साइबर क्रिमिनल ने ठगी का जाल सोशल मीडिया और इंटरनेट पर बिछाया है. साइबर क्रिमिनल ने एक फर्जी वेब पेज तैयार करके 'को-विन एप' को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने का झांसा दे रहे हैं. साइबर क्रिमिनलों की इस करतूत को लेकर आगरा रेंज साइबर सेल ने लोगों से अपील की है, कि साइबर क्रिमिनल के झांसे में नहीं आए. क्योंकि, फर्जी वेब पेज और ठगी के एप की मदद से बैंक खाता में साइबर क्रिमिनल सेंध लगा सकते हैं. इससे पहले आगरा पुलिस ने भी वैक्सीनेशन के नाम पर ठगी करने वाले साइबर क्रिमिनल को लेकर एडवाइजरी जारी की थी.

साइबर अपराधी अभी फर्जी हेल्पलाइन नंबर इंटरनेट पर देकर ठगते थे. लेकिन इस बार कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर भी लोगों को ठगने की तैयारी किए हैं. इसके लिए साइबर क्रिमिनलों ने एक फर्जी वेब पेज तैयार किया है, जिससे को-विन मोबाइल एप को डाउनलोड करने के लिए लोगों को लिंक भेज रहे हैं.

कोरोना वैक्सीन के नाम पर ठगी का जाल.
कोरोना वैक्सीन के नाम पर ठगी का जाल.
लिंक पर न करें क्लिक

आगरा रेंज साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक शैलेष सिंह ने बताया कि, साइबर क्रिमिनल अब नए तरीके से ठगी कर रहे हैं. साइबर क्रिमिनल के भेजे गए मोबाइल एप डाउनलोड करने वाले लिंक से लोगों का मोबाइल हैक करके बैंक खाता से रकम भी निकाल सकते हैं. इसलिए इस तरह के एप को डाउनलोड न करें. इसके लिए सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी की गई है.

ना करें ये गलतियां

  • कोरोना वैक्सीन के लिए किसी अज्ञात नंबर से आए हुए कॉल को रिसीव न करें.
  • साइबर अपराधी रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपका आधार कार्ड का नंबर मांगेंगे, जो नहीं दें.
  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
  • मोबाइल फोन पर आया ओटीपी किसी को न बताएं.
  • कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थय विभाग खुद आप का सहयोग करेगा.

आगरा: हाईटेक साइबर क्रिमिनल हर दिन ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर साइबर क्रिमिनल ने ठगी का जाल सोशल मीडिया और इंटरनेट पर बिछाया है. साइबर क्रिमिनल ने एक फर्जी वेब पेज तैयार करके 'को-विन एप' को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने का झांसा दे रहे हैं. साइबर क्रिमिनलों की इस करतूत को लेकर आगरा रेंज साइबर सेल ने लोगों से अपील की है, कि साइबर क्रिमिनल के झांसे में नहीं आए. क्योंकि, फर्जी वेब पेज और ठगी के एप की मदद से बैंक खाता में साइबर क्रिमिनल सेंध लगा सकते हैं. इससे पहले आगरा पुलिस ने भी वैक्सीनेशन के नाम पर ठगी करने वाले साइबर क्रिमिनल को लेकर एडवाइजरी जारी की थी.

साइबर अपराधी अभी फर्जी हेल्पलाइन नंबर इंटरनेट पर देकर ठगते थे. लेकिन इस बार कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर भी लोगों को ठगने की तैयारी किए हैं. इसके लिए साइबर क्रिमिनलों ने एक फर्जी वेब पेज तैयार किया है, जिससे को-विन मोबाइल एप को डाउनलोड करने के लिए लोगों को लिंक भेज रहे हैं.

कोरोना वैक्सीन के नाम पर ठगी का जाल.
कोरोना वैक्सीन के नाम पर ठगी का जाल.
लिंक पर न करें क्लिक

आगरा रेंज साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक शैलेष सिंह ने बताया कि, साइबर क्रिमिनल अब नए तरीके से ठगी कर रहे हैं. साइबर क्रिमिनल के भेजे गए मोबाइल एप डाउनलोड करने वाले लिंक से लोगों का मोबाइल हैक करके बैंक खाता से रकम भी निकाल सकते हैं. इसलिए इस तरह के एप को डाउनलोड न करें. इसके लिए सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी की गई है.

ना करें ये गलतियां

  • कोरोना वैक्सीन के लिए किसी अज्ञात नंबर से आए हुए कॉल को रिसीव न करें.
  • साइबर अपराधी रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपका आधार कार्ड का नंबर मांगेंगे, जो नहीं दें.
  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
  • मोबाइल फोन पर आया ओटीपी किसी को न बताएं.
  • कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थय विभाग खुद आप का सहयोग करेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.