ETV Bharat / state

CRPF की 75 महिला कमांडो बाइक रैली लेकर पहुंचीं आगरा, सेल्फी प्वांइट पर हुई Flagging Ceremony - Azadi ka Amrit Mahotsav

केंद्रीय रिसर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महिला कमांडो दिल्ली से बाइक रैली लेकर आगरा पहुंचीं हैं. 1800 किलोमीटर की रैली छत्तीसगढ़ के जगदलपुर तक जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 6:00 PM IST

CRPF की 75 महिला कमांडो बाइक रैली लेकर पहुंचीं आगरा

आगरा: केंद्रीय रिसर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसके तहत सीआरपीएफ की महिला कमांडो 1800 किमी की बाइक रैली निकल रही हैं. इसमें सीआरपीएफ की 75 महिला बाइक राइडर्स शामिल हैं. गुरुवार शाम करीब सवा चार बजे महिला बाइक राइडर्स दिल्ली से आगरा पहुंचीं. जहां पर शिल्पग्राम से सीआरपीएफ की महिला कमांडो वीवीआईपी पूर्वी गेट से ताजमहल में पहुंची.

रॉयल गेट से ताजमहल को देखते ही महिला कमांडो खुशी से उछल पड़ीं. उन्होंने ताजमहल में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. इसके बाद अब शाम 6:30 बजे फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वांइट पर पहुंचीं. जहां पर फ्लैगिंग इन सेरेमनी हुई, जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे.

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी साल भारत को G 20 समिट की अध्यक्षता करने का भी अवसर मिला है. आगरा में हुए जी 20 के कार्यक्रम में भी महिला सशक्तीकरण पर जोर रहा है. देश में आजादी के अमृत के तहत लगातार तमाम कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी कड़ी में महिला सशक्तीकरण को लेकर सीआरपीएफ की 75 महिला राइडर्स का काफिला दिल्ली के इंडिया गेट से रवाना हुआ. जो 1800 किमी का सफर तय करके छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचेगा.

सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि, सीआरपीएफ की तरफ से महिला बाइक राइडर्स रैली की आगरा में फ्लैगिंग इन सेरेमनी हुई. जिसमें सीआरपीएफ की 75 महिला राइडर्स का काफिला शामिल हुआ. काफिले में शामिल महिला बाइकर्स आज रात आगरा में रुकेंगी. इसके बाद आगे का सफर तय करेंगी. दिल्ली से शुरू हुई रैली का आगरा में पहला पड़ाव रहा है.

ये भी पढ़ेंः Agra Viral Video : आगरा में सिपाहियों के होटल कर्मचारी को पीटने का वीडियो वायरल

CRPF की 75 महिला कमांडो बाइक रैली लेकर पहुंचीं आगरा

आगरा: केंद्रीय रिसर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसके तहत सीआरपीएफ की महिला कमांडो 1800 किमी की बाइक रैली निकल रही हैं. इसमें सीआरपीएफ की 75 महिला बाइक राइडर्स शामिल हैं. गुरुवार शाम करीब सवा चार बजे महिला बाइक राइडर्स दिल्ली से आगरा पहुंचीं. जहां पर शिल्पग्राम से सीआरपीएफ की महिला कमांडो वीवीआईपी पूर्वी गेट से ताजमहल में पहुंची.

रॉयल गेट से ताजमहल को देखते ही महिला कमांडो खुशी से उछल पड़ीं. उन्होंने ताजमहल में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. इसके बाद अब शाम 6:30 बजे फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वांइट पर पहुंचीं. जहां पर फ्लैगिंग इन सेरेमनी हुई, जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे.

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी साल भारत को G 20 समिट की अध्यक्षता करने का भी अवसर मिला है. आगरा में हुए जी 20 के कार्यक्रम में भी महिला सशक्तीकरण पर जोर रहा है. देश में आजादी के अमृत के तहत लगातार तमाम कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी कड़ी में महिला सशक्तीकरण को लेकर सीआरपीएफ की 75 महिला राइडर्स का काफिला दिल्ली के इंडिया गेट से रवाना हुआ. जो 1800 किमी का सफर तय करके छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचेगा.

सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि, सीआरपीएफ की तरफ से महिला बाइक राइडर्स रैली की आगरा में फ्लैगिंग इन सेरेमनी हुई. जिसमें सीआरपीएफ की 75 महिला राइडर्स का काफिला शामिल हुआ. काफिले में शामिल महिला बाइकर्स आज रात आगरा में रुकेंगी. इसके बाद आगे का सफर तय करेंगी. दिल्ली से शुरू हुई रैली का आगरा में पहला पड़ाव रहा है.

ये भी पढ़ेंः Agra Viral Video : आगरा में सिपाहियों के होटल कर्मचारी को पीटने का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.