आगरा: ताजनगरी आगरा की थाना मलपुरा पुलिस टीम और बदमाशों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. घटना थाना मलपुरा के मिढ़ाकुर चौकी क्षेत्र की हैं.
दरअसल, लेदर पार्क के पास मलपुरा पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली से शातिर बदमाश महेन्द्र लोधी घायल हो गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा. वहीं, उसका दूसरा साथी बदमाश नेत्रपाल उर्फ भातई मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी पर मौके पर एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया हैं और उसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पकड़े गए बदमाश पर 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है.
इसे भी पढे़ं- UP ATS ने बिहार के दो हथियार तस्करों को हापुड़ से दबोचा, कई राज्यों में फैले हैं तार