आगराः बढ़ते ठंड की वजह से ताजनगरी में लूटपाट की वारदात बढ़ गयी है. मंगलवार की रात अपराधियों ने तीन ठिकानों को निशाना बनाया है. करीब दस से ज्यादा बदमाशों ने एक सर्राफा की दुकान, मुर्गा फार्म और एक सीमेंट की दुकान पर धावा बोल दिया. इस दौरान वे दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
ये है पूरा मामला
जिले के एत्मादपुर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की रात जमकर तांडव मचाया. ग्रामीणों के विरोध करने पर बदमाश फायरिंग कर फरार हो गये. दरअसल मितावली गांव में करीब 10 से ज्यादा की संख्या में आये बदमाशों ने ओमप्रकाश पुत्र चेतराम की दुकान का शटर काट दिया. जिसकी आवाज सुनकर पड़ोसी असलम बाहर आ गया. उसने विरोध किया, तो वे फायरिंग कर सर्राफ की दुकान में रखे आभूषण की अलमारी लेकर फरार हो गये. दूसरी ओर इसी गांव के नजदीक ओमकार के खेतों में बने मुर्गी फार्म पर बदमाशो ने धावा बोल दिया. जहां पर ड्यूटी कर रहे हर्षबर्धन को तमंचा दिखाकर करीब 3 हजार रुपये से भरा बैग और कई मुर्गे लेकर फरार हो गये. इसी रात कुबेरपुर से आयशर 380 ट्रैक्टर को चोरी कर लिया गया. जिसे खन्दौली थाना इलाके के टोल प्लाजा पर पुलिस को देख चोर फरार हो गये. फिलहाल पुलिस इन तीनों मामलों की जांच में जुट गयी है.