आगरा: जिले की पुलिस भले ही हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में नाकाम हो मगर हिस्ट्रीशीटर सोशल मीडिया के जरिए लगातार वीडियोज अपलोड कर के लोगों में दहशत फैलाए हुए है. इसे पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था कहें या हिस्ट्रीशीटर की चालाकी.
हिस्ट्रीशीटर नहीं चढ़ रहा पुलिस के हत्थे
शहर के थाना सिकन्दरा का हिस्ट्रीशीटर लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए अपना रसूख बनाने में लगा हुआ है. पुलिस अभी तक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में नाकाम रही है. हालांकि इस मामले में एएसपी सौरभ दीक्षित आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: सांर दिखाकर की 72 लाख रुपयों की ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार
वीडियो बनाकर फैला रहा दहशत
थाना सिकन्दरा का हिस्ट्रीशीटर जिम्मी चौधरी लोगों में अपनी दहशत बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है. अक्टूबर माह में उसने एक व्यक्ति को पानी से नहलाकर उसके सर पर बोतल फोड़ने का वीडियो वायरल किया और उसके बाद अब उसने सोशल मीडिया पर अपने दो टिक-टाक वीडियो अपलोड किए हैं. इन वीडियो में वो दोस्तों के साथ शराब पी रहा है और बंदूक से फायरिंग कर रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एएसपी सौरभ दीक्षित ने संज्ञान लेते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. हालांकि अभी पुलिस को सफलता नहीं मिली है.