ETV Bharat / state

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान छह युवक यमुना में डूबे, तीन बचाए गए, तीन की तलाश जारी - agra news yamuna news up police

आगरा में छह युवक यमुना में डूब (Six youth drowned in Yamuna ) गए. सूचना पर युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. तीनों युवकों की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 11:07 PM IST

आगरा : ताजनगरी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया. शहर के गांव खासपुर इलाके में यमुना नदी में नहाने उतरे छह युवक डूब गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी. डूब रहे तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन युवक अभी लापता है. देर रात तक पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में गोताखोर उनकी तलाश में लगे रहे.

गोताखोरों ने नदी में लगाई छलांग : हादसा न्यू आगरा थाना क्षेत्र के गांव खासपुर इलाके में यमुना नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ. गुरुवार की शाम सात बजे पुलिस और प्रशासन को छह युवकों के डूबने की सूचना मिली. सभी युवक गणेश प्रतिमाविसर्जन के दौरान यमुना नदी में नहाने लगे थे. इस दौरान वे गहरे पानी में डूबने लगे. यह देखकर मौके पर चीख पुकार मच गई थी. मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने उन्हें बचाने के लिए यमुना नदी में छलांग लगा दी थी.

डीएम भी मौके पर पहुंचे : जानकारी मिलते ही न्यू आगरा थाना पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सीओ ताज सुरक्षा के साथ ही डीएम आगरा चंद्रभानु गोस्वामी मौके पर पहुंच गए. डीएम ने बताया कि मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तीन युवकों को सुरक्षित बचा लिया है. गोताखोरों की मदद से लापता तीनों युवकों की तलाश की जा रही है. यमुना में लापता तीनों युवक हरिपर्वत थाना क्षेत्र स्थित मंडी सईद खां के बताए जा रहे हैं. सूचना पर युवकों के परिजन भी मौके पर आ गए हैं. बताया जा रहा है कि, सभी युवक दोपहर दो बजे घर से यहां आए थे.

आगरा : ताजनगरी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया. शहर के गांव खासपुर इलाके में यमुना नदी में नहाने उतरे छह युवक डूब गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी. डूब रहे तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन युवक अभी लापता है. देर रात तक पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में गोताखोर उनकी तलाश में लगे रहे.

गोताखोरों ने नदी में लगाई छलांग : हादसा न्यू आगरा थाना क्षेत्र के गांव खासपुर इलाके में यमुना नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ. गुरुवार की शाम सात बजे पुलिस और प्रशासन को छह युवकों के डूबने की सूचना मिली. सभी युवक गणेश प्रतिमाविसर्जन के दौरान यमुना नदी में नहाने लगे थे. इस दौरान वे गहरे पानी में डूबने लगे. यह देखकर मौके पर चीख पुकार मच गई थी. मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने उन्हें बचाने के लिए यमुना नदी में छलांग लगा दी थी.

डीएम भी मौके पर पहुंचे : जानकारी मिलते ही न्यू आगरा थाना पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सीओ ताज सुरक्षा के साथ ही डीएम आगरा चंद्रभानु गोस्वामी मौके पर पहुंच गए. डीएम ने बताया कि मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तीन युवकों को सुरक्षित बचा लिया है. गोताखोरों की मदद से लापता तीनों युवकों की तलाश की जा रही है. यमुना में लापता तीनों युवक हरिपर्वत थाना क्षेत्र स्थित मंडी सईद खां के बताए जा रहे हैं. सूचना पर युवकों के परिजन भी मौके पर आ गए हैं. बताया जा रहा है कि, सभी युवक दोपहर दो बजे घर से यहां आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.