आगरा: ताजनगरी में एक अस्पताल संचालक पर गुंडई का आरोप लगा है. यहां एंबुलेंस चालक का आरोप है कि मरीज नहीं ले जाने पर अस्पताल संचालक ने ओटी में बांधकर उसके साथ मारपीट की. साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे यातनाएं दी. इसके साथ ही उसकी पत्नी को भी फोन कॉल कर अस्पताल बुलाकर उसके साथ भी अभद्रता की. पुलिस ने पीड़ित कि शिकायत पर रविवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
अस्पताल में मरीज लाने का दबाव
एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र के नुनिहाई निवासी राजेश ने पुलिस को बताया कि वह एंबुलेंस चालक है. एंबुलेंस चलाकर वह अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. जहां न्यू आगरा थाना क्षेत्र के श्री हरि अस्तपाल के संचालक मोहित अग्रवाल बहुत दिनों से उसे मरीजों को अपने अस्पताल में लाने का दबाव बना रहे थे. लेकिन वह मरीजों के परिजनों के अनुसार ही लोगों को अस्पताल ले जाता था.
ओटी में बांधकर पीटा
पीड़ित राजेश ने बताया कि वह 6 अक्टूबर को ट्रॉस यमुना काॅलोनी में मनोज जैन के हास्पिटल के बाहर खड़ा था. इसी दौरान आरोपी मोहित अग्रवाल, वंश अग्रवाल और कुनाल समेत 3 से 4 अज्ञात लोग वहां पहुंच गए. इसके बाद उसे एंबुलेंस से नीचे उतार गाली गलौज शुरू कर दी. साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे कार में जबरन बैठा लिया गया. जहां अस्पताल के ओटी में ले जाकर उसे बांध दिया गया. इसके बाद डंडे और चप्पलों से उसकी पिटाई की गई. इसके साथ ही उसकी पत्नी को भी अस्पताल में बुलाया गया. जहां उसके साथ अभद्रता की गई. इसके बाद उसे दर्द की दवाई और कागजात पर हस्ताक्षर कराकर मरीज अस्पताल में लाने की धमकी देकर छोड़ दिया गया.
सीसीटीवी आया सामने
एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि, एक एंबुलेंस चालक राजेश की तहरीर पर अस्पताल संचालक और अन्य के खिलाफ बंधक बनाने, मारपीट और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. घायल एंबुलेंस चालक का मेडिकल कराया गया है. इस मामले की जांच करके साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. साक्ष्य और सीसीटीवी के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं- लखनऊ में अब एंबुलेंस जाम में नहीं फंसेगी, यातायात पुलिस करने जा रही नई व्यवस्था
यह भी पढे़ं- अस्पताल के छज्जे पर हो रहा था बच्चे का इलाज, वीडियो वायरल