आगरा: ताजनगरी के ताजगंज इलाके में एक बच्चे को दुकानदार की स्टूल पर बैठना महंगा पड़ गया. दुकानदार और उसके बेटे ने बच्चे को पटक-पटक कर जमकर पिटाई की. इस मारपीट का सीसीटीवी सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दुकानदार और उसके बेटे को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पूरा मामला ताजनगरी के थाना पर्यटन क्षेत्र के ताजमहल पूर्वी गेट का है. यहां स्थित रोहित फुटवियर के मालिक और उनके पुत्र हैंडीक्राफ्ट और फुटवियर की दुकान चलाते हैं. 7 नवंबर की शाम उनकी दुकान पर रखे स्टूल पर एक 7 वर्षीय एक बच्चा आकर बैठकर प्रसाद खाने लगा. इस बात से नाराज दुकानदार और उसके बेटे ने बच्चे की पिटाई शुरू कर दी. इस बीच एक दुकानदार ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की. इसके बाद बच्चा फिर स्टूल पर बैठकर प्रसाद खाने लगा. इसके बाद दुकानदार के दबंग बेटे ने बच्चे को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद उसे पैरों से दबाकर पीटने लगा. आस-पास के दुकानदारों ने बताया कि बच्चा अनाथ है. उसकी बड़ी बहन भिक्षावृत्ति कर उसका पालन पोषण करती है.
इस पूरे मामले एसीपी ताज सुरक्षा सय्यैद अबीर अहमद ने बताया कि एक बच्चे की पिटाई का सीसीटीवी सामने आया है. वीडियो 7 नवंबर का बताया जा रहा है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही बच्चे को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-हाईस्कूल की छात्रा से होटल में रेप, आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी