ETV Bharat / state

जूता कारोबारी की पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी और उसका दोस्त गिरफ्तार, जानें मर्डर की वजह

आगरा में जूता कारोबारी उदित बजाज की पत्नी की हत्या में आरोपी और उसका दोस्त गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

जूता कारोबारी की पत्नी की हत्या
जूता कारोबारी की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 11:24 AM IST

आगरा: पुलिस ने जूता कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि बजाज की हत्या में आरोपी प्रखर गुप्ता और उसके दोस्त शीलू को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज, सीरियल और मूवीज देखकर अंजलि बजाज की हत्या की योजना बनाई थी. क्योंकि, नाबालिग प्रेमिका से मिलने और मोहब्बत में अंजलि बजाज आड़े आ रही थी. इसलिए, उसका फुलप्रूफ प्लान बनाया और इससे बचने का तरीका भी खोजा था.

सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि आरोपी प्रखर गुप्ता और उसके दोस्त शीलू से पूछताछ जारी है. पुलिस हिरासत में जूता कारोबारी की बेटी भी है. उससे भी पूछताछ की जा रही है कि वो क्या प्रखर के प्लान में शामिल थी? या अनजान थी. क्योंकि, आरोपी की मां ने भी बेटे की किशोरी से दोस्ती होने से इनकार किया है.

बता दें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित भावना एरोमा निवासी 40 वर्षीय अंजलि बजाज सात जून 2023 को ककरैठा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर से लापता हो गई थीं. इसके बाद आठ जून की देर शाम अंजलि बजाज का शव मिला था. उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. अंजलि बजाज की नाबालिग बेटी के प्रेमी प्रखर गुप्ता ने गंजडुण्डवारा निवासी शीलू के साथ मिलकर अंजलि की हत्या की थी. आरोपी ने साजिश के तहत यमुना किनारे ककरैठा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में अंजलि बजाज को बुलाया था. प्रेमी की साजिश से नाबालिग अनजान थी.

पुलिस से बोला सबूत क्या है

सिकंदरा थाना पुलिस ने जब आरोपी प्रखर गुप्ता को दबोचा और उससे पूछताछ की तो वो उल्टा पुलिस टीम से सवाल करने लगा. बोला सबूत क्या है कि उसने हत्या की है. निर्दोष को जेल मत भेजिए. हर बार घुमाकर सवाल का जबाव देता और अपना सवाल पुलिस से करता. फिर पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की. पुलिस को पता चला कि आरोपी प्रखर गुप्ता क्राइम थ्रिलर फिल्म और वेब सीरीज देखता है. इस पर पुलिस ने अपना अचूक हथियार चुना. पुलिस ने आरोपी की मां और भाई को जेल भेजने की बात कही. जिस पर आरोपी टूट गया और अपनी करतूत कबूल कर ली.

मां के पास बेटी के नंबर से आए मैसेज

किशोरी के मोबाइल नंबर से प्रखर ने सात जून को अंजलि बजाज को वाट्सएप मैसेज करके वनखंडी महादेव मंदिर बुलाया था. इसलिए अंजलि बजाज ने पति उदित बजाज को भी बुला लिया था. दोनों मंदिर के पास तक पहुंचे. इसी बीच पिता के मोबाइल पर बेटी के नंबर से मैसेज आया कि गुरु के ताल के पास आ जाएं. मैं वहां खड़ी हूं. मुझे घर छोड़ दें. इस पर पिता उदित बजाज तत्काल पत्नी अंजलि को वहीं पर छोड़ कर हाईवे पर स्थित गुरु का ताल आए. तभी बेटी ने फोन करके उदित को बताया कि वो घर पहुंच गई है. जिस पर उदित बजाज वापस मंदिर पहुंचे. लेकिन, पत्नी अंजलि गायब मिली थी. अगले दिन अंजलि का शव जंगल में मिला था. उसके गले और पेट पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था.

जनवरी में हुई थी दोनों की मुलाकात

पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रखर ने बताया​ कि अच्छे परिवार की लड़की से दोस्ती करके उससे शादी करके से​टल होने की चाह थी. इसके लिए फुलप्रूफ प्लान बना रखा था. एक कॉमन फ्रैंडस के जरिए जनवरी 2023 में उसकी नाबालिग से दोस्ती हुई थी. इसके बाद प्यार का ऐसा जाल बुना कि उसमें किशोरी कैद होती चली गई. किशोरी को घर से बगावत करने को तैयार कर लिया था. क्योंकि, किशोरी को यह विश्वास दिलाया था कि मुझसे ज्यादा प्यार करने वाला कोई उसे नहीं मिलेगा. अंजिल बजात उसके प्लान में बाधा बन रही थी. जब अंजलि को इस बारे में पता चला तो बेटी को समझाया कि यह उम्र प्यार करने की नहीं पढ़ने की है. सभी लड़के झूठ बोलते हैं. ऐसे ही लड़कियों को फंसाते हैं. लेकिन, नाबालिग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी.

सिगरेट और शराब पीता है प्रखर

पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ में कई ट्रिक अपनाई. इसके तहत पुलिस ने किशोरी से कहा कि प्रखर में सारे एब हैं. वो सिगरेट और शराब भी पीता है. इस पर किशोरी ने कहा कि उसे सब पता है. यह कॉमन बात है. लड़के जब बाहर पार्टी करते हैं तो ड्रिंक और सिगरेट पीना कॉमन है. किशोरी ने पुलिस को बताया कि स्कूल में बच्चे ई सिगरेट बैग में लेकर आते हैं. इतना ही नहीं, ब्वायफ्रेंड होना भी आम बात है. हर सहेली का ब्वायफ्रेंड है. जिसका ब्वायफ्रेंड नहीं होता है, उसकी सहेलियां मजाक बनाती हैं.

प्रेमिका के घर भी जा चुका था

पुलिस की पूछताछ में किशोरी और आरोपी प्रखर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उसके घर पर तीन चार बार प्रखर आ चुका है. जब माता-पिता बाहर होते थे, तब प्रखर घर आता था. क्योंकि, दादा-दादी अपने कमरे में रहते हैं. किशोरी ने बताया कि पहली बार प्रखर उसकी एक सहेली को लेकर घर आया था, जिससे कोई शक नहीं करे. इस बारे में दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

किशोरी से दोस्ती मतलब खुल गई थी लॉटरी

पूछताछ में उसने बताया कि उसका सपना किसी अमीर की बेटी से शादी करने का था. जब किशोरी के बुलावे पर उसके घर गया तो उसकी अमीरी का पता चल गया था. समझ गया था कि किशोरी माता पिता की इकलौती संतान है. उसकी पूरी प्रॉपर्टी होगी. राज करेगा. इसलिए तो दो लाख रुपये की बाइक खरीदी थी. इधर, किशोरी ने बताया कि जब मां को प्रखर के बारे में पता चला तो उसे टोकना शुरू कर दिया था. उसे समझाया था. लेकिन, कभी मारा पीटा नहीं था. इस बारे में जब प्रखर से बात होती तो वो कहता था कि माता-पिता ऐसे ही बोलते हैं. जिंदगी उन्हें जीनी है. वह बिजनेस करेगा. उसे खुश रखेगा.

इंटर पास, मगर प्रेमिका को बताया डीयू का छात्र

पुलिस की पूछताछ में प्रखर ने बतया कि वो इंटर पास है. सौ फुटा मार्ग स्थित एक जिम में जाता है. जिम में उसकी दोस्ती कुशल से हुई. कुशल की पहले दोस्ती कारोबारी की बेटी की सहेली से थी. लड़की ने बोर्ड परीक्षा के चलते अपने पुराने दोस्त से दूरी बना ली थी. कुशल ने कारोबारी की बेटी का नंबर दिया और उससे फोन पर एक बार बात कराई. इसमें प्रखर ने खुद को डीयू का छात्र बताया था. इसके बाद प्रखर ने अपना फोटो भेजा दिया, जिससे दोनों इंस्टा पर जुड़े. दोनों में बातचीत शुरू हुई. बाइक लेकर प्रखर शास्त्रीपुरम में स्कूल के बाहर किशोरी से मिला. इससे ही दोनों की दोस्ती हुई. जो आगे चलकर प्यार में बदल गई.

यह भी पढ़ें: युवती ने तोड़ी दोस्ती तो बॉयफ्रेंड ने आपत्तिजनक फोटो कर दी वायरल, FIR दर्ज

आगरा: पुलिस ने जूता कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि बजाज की हत्या में आरोपी प्रखर गुप्ता और उसके दोस्त शीलू को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज, सीरियल और मूवीज देखकर अंजलि बजाज की हत्या की योजना बनाई थी. क्योंकि, नाबालिग प्रेमिका से मिलने और मोहब्बत में अंजलि बजाज आड़े आ रही थी. इसलिए, उसका फुलप्रूफ प्लान बनाया और इससे बचने का तरीका भी खोजा था.

सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि आरोपी प्रखर गुप्ता और उसके दोस्त शीलू से पूछताछ जारी है. पुलिस हिरासत में जूता कारोबारी की बेटी भी है. उससे भी पूछताछ की जा रही है कि वो क्या प्रखर के प्लान में शामिल थी? या अनजान थी. क्योंकि, आरोपी की मां ने भी बेटे की किशोरी से दोस्ती होने से इनकार किया है.

बता दें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित भावना एरोमा निवासी 40 वर्षीय अंजलि बजाज सात जून 2023 को ककरैठा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर से लापता हो गई थीं. इसके बाद आठ जून की देर शाम अंजलि बजाज का शव मिला था. उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. अंजलि बजाज की नाबालिग बेटी के प्रेमी प्रखर गुप्ता ने गंजडुण्डवारा निवासी शीलू के साथ मिलकर अंजलि की हत्या की थी. आरोपी ने साजिश के तहत यमुना किनारे ककरैठा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में अंजलि बजाज को बुलाया था. प्रेमी की साजिश से नाबालिग अनजान थी.

पुलिस से बोला सबूत क्या है

सिकंदरा थाना पुलिस ने जब आरोपी प्रखर गुप्ता को दबोचा और उससे पूछताछ की तो वो उल्टा पुलिस टीम से सवाल करने लगा. बोला सबूत क्या है कि उसने हत्या की है. निर्दोष को जेल मत भेजिए. हर बार घुमाकर सवाल का जबाव देता और अपना सवाल पुलिस से करता. फिर पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की. पुलिस को पता चला कि आरोपी प्रखर गुप्ता क्राइम थ्रिलर फिल्म और वेब सीरीज देखता है. इस पर पुलिस ने अपना अचूक हथियार चुना. पुलिस ने आरोपी की मां और भाई को जेल भेजने की बात कही. जिस पर आरोपी टूट गया और अपनी करतूत कबूल कर ली.

मां के पास बेटी के नंबर से आए मैसेज

किशोरी के मोबाइल नंबर से प्रखर ने सात जून को अंजलि बजाज को वाट्सएप मैसेज करके वनखंडी महादेव मंदिर बुलाया था. इसलिए अंजलि बजाज ने पति उदित बजाज को भी बुला लिया था. दोनों मंदिर के पास तक पहुंचे. इसी बीच पिता के मोबाइल पर बेटी के नंबर से मैसेज आया कि गुरु के ताल के पास आ जाएं. मैं वहां खड़ी हूं. मुझे घर छोड़ दें. इस पर पिता उदित बजाज तत्काल पत्नी अंजलि को वहीं पर छोड़ कर हाईवे पर स्थित गुरु का ताल आए. तभी बेटी ने फोन करके उदित को बताया कि वो घर पहुंच गई है. जिस पर उदित बजाज वापस मंदिर पहुंचे. लेकिन, पत्नी अंजलि गायब मिली थी. अगले दिन अंजलि का शव जंगल में मिला था. उसके गले और पेट पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था.

जनवरी में हुई थी दोनों की मुलाकात

पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रखर ने बताया​ कि अच्छे परिवार की लड़की से दोस्ती करके उससे शादी करके से​टल होने की चाह थी. इसके लिए फुलप्रूफ प्लान बना रखा था. एक कॉमन फ्रैंडस के जरिए जनवरी 2023 में उसकी नाबालिग से दोस्ती हुई थी. इसके बाद प्यार का ऐसा जाल बुना कि उसमें किशोरी कैद होती चली गई. किशोरी को घर से बगावत करने को तैयार कर लिया था. क्योंकि, किशोरी को यह विश्वास दिलाया था कि मुझसे ज्यादा प्यार करने वाला कोई उसे नहीं मिलेगा. अंजिल बजात उसके प्लान में बाधा बन रही थी. जब अंजलि को इस बारे में पता चला तो बेटी को समझाया कि यह उम्र प्यार करने की नहीं पढ़ने की है. सभी लड़के झूठ बोलते हैं. ऐसे ही लड़कियों को फंसाते हैं. लेकिन, नाबालिग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी.

सिगरेट और शराब पीता है प्रखर

पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ में कई ट्रिक अपनाई. इसके तहत पुलिस ने किशोरी से कहा कि प्रखर में सारे एब हैं. वो सिगरेट और शराब भी पीता है. इस पर किशोरी ने कहा कि उसे सब पता है. यह कॉमन बात है. लड़के जब बाहर पार्टी करते हैं तो ड्रिंक और सिगरेट पीना कॉमन है. किशोरी ने पुलिस को बताया कि स्कूल में बच्चे ई सिगरेट बैग में लेकर आते हैं. इतना ही नहीं, ब्वायफ्रेंड होना भी आम बात है. हर सहेली का ब्वायफ्रेंड है. जिसका ब्वायफ्रेंड नहीं होता है, उसकी सहेलियां मजाक बनाती हैं.

प्रेमिका के घर भी जा चुका था

पुलिस की पूछताछ में किशोरी और आरोपी प्रखर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उसके घर पर तीन चार बार प्रखर आ चुका है. जब माता-पिता बाहर होते थे, तब प्रखर घर आता था. क्योंकि, दादा-दादी अपने कमरे में रहते हैं. किशोरी ने बताया कि पहली बार प्रखर उसकी एक सहेली को लेकर घर आया था, जिससे कोई शक नहीं करे. इस बारे में दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

किशोरी से दोस्ती मतलब खुल गई थी लॉटरी

पूछताछ में उसने बताया कि उसका सपना किसी अमीर की बेटी से शादी करने का था. जब किशोरी के बुलावे पर उसके घर गया तो उसकी अमीरी का पता चल गया था. समझ गया था कि किशोरी माता पिता की इकलौती संतान है. उसकी पूरी प्रॉपर्टी होगी. राज करेगा. इसलिए तो दो लाख रुपये की बाइक खरीदी थी. इधर, किशोरी ने बताया कि जब मां को प्रखर के बारे में पता चला तो उसे टोकना शुरू कर दिया था. उसे समझाया था. लेकिन, कभी मारा पीटा नहीं था. इस बारे में जब प्रखर से बात होती तो वो कहता था कि माता-पिता ऐसे ही बोलते हैं. जिंदगी उन्हें जीनी है. वह बिजनेस करेगा. उसे खुश रखेगा.

इंटर पास, मगर प्रेमिका को बताया डीयू का छात्र

पुलिस की पूछताछ में प्रखर ने बतया कि वो इंटर पास है. सौ फुटा मार्ग स्थित एक जिम में जाता है. जिम में उसकी दोस्ती कुशल से हुई. कुशल की पहले दोस्ती कारोबारी की बेटी की सहेली से थी. लड़की ने बोर्ड परीक्षा के चलते अपने पुराने दोस्त से दूरी बना ली थी. कुशल ने कारोबारी की बेटी का नंबर दिया और उससे फोन पर एक बार बात कराई. इसमें प्रखर ने खुद को डीयू का छात्र बताया था. इसके बाद प्रखर ने अपना फोटो भेजा दिया, जिससे दोनों इंस्टा पर जुड़े. दोनों में बातचीत शुरू हुई. बाइक लेकर प्रखर शास्त्रीपुरम में स्कूल के बाहर किशोरी से मिला. इससे ही दोनों की दोस्ती हुई. जो आगे चलकर प्यार में बदल गई.

यह भी पढ़ें: युवती ने तोड़ी दोस्ती तो बॉयफ्रेंड ने आपत्तिजनक फोटो कर दी वायरल, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.