आगराः मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार के लिए हर दिन देश-विदेश से हजारों पर्यटक आते हैं. इनके स्वागत के लिए भी आगरा जिला प्रशासन चीजें करता है, ताकि वापस लौटने पर सैलानी यहां की आवाभगत को याद रखें. बीते दिनों ही इस कड़ी में विदेशी पर्यटकों को वेलकम किट देने का फैसला किया गया था. लेकिन, अब इस वेलकम किट के नाम पर बड़ी घपलेबाजी सामने आई है.
दरअसल, ताजनगरी में पथकर सलाहकार समिति गठित है, जिसके अध्यक्ष आगरा मंडलायुक्त हैं. बीते दिनों समिति की 34वीं बैठक हुई थी. इसमें विदेशी पर्यटकों को वेलकम किट के लिए 2 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए. इसमें विदेशी पर्यटकों को शू कवर और पानी की बोतल और कैरी बैग देना था. पर्यटकों को वेलकम किट वितरण की जिम्मेदारी आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की है. इसके लिए एडीए ने ठेका उठाया है. लेकिन, आए दिन वेलकम किट में कैरी बैग नहीं देने की शिकायतें मिल रही हैं.
वेलकम किट में विदेशी पर्यटकों को सिर्फ शू कवर और पानी की बोतल दी जा रही है. उसमें कैरी बैग गायब है. जिससे हर दिन 20 से 25 हजार रुपये का घपला किया जा रहा है. शिकायत मिलने से आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) और जिम्मेदार ठेका फर्म में खलबली मच गई है. एडीए के मुताबिक, एक कैरी बैग की कीमत 4.50 रुपये निर्धारित है. ताजमहल देखने के लिर हर दिन 4 से 5 हजार विदेशी पर्यटक आते हैं. ऐसे में कैरी बैग की आड़ में ही हर दिन 20 से 25 हजार रुपये का खेल हो रहा है.
टिकट विंडों के पास काउंटर, मेहमान अनजानः बता दें कि ताजमहल में एंट्री के लिए टिकट व्यवस्था है. इसलिए, एडीए की ओर से विदेशी पर्यटकों की वेलकम किट के लिए टिकट विंडों के पास काउंटर की व्यवस्था की गई थी. पूर्वी गेट पर टिकट विंडों के पीछे काउंटर है. इस वजह से ज्यादातर विदेशी पर्यटकों को इसकी जानकारी ही नहीं है कि टिकट लेने के बाद उन्हें वेलकम किट मिलेगा. वहीं, पश्चिमी गेट पर विदेशी पर्यटकों को वेलकम किट तो दी जाती है. मगर, उसमें कैरी बैग नहीं मिल रहा.
ठेकेदार से मांगा गया जवाबः एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया. विदेशी पर्यटकों को कैरी बैग नहीं मिलने की जांच कराई जाएगी, जिस फर्म के पास ठेका है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसकी निगरानी पथकर पर्यवेक्षक के जिम्मे है. उनसे इस मामले में जवाब मांग रहे हैं. इस बारे में एडीए के पथकर पर्यवेक्षक इंद्रपाल सिंह ने बताया कि विदेशी पर्यटकों की वेलकम किट में कैरी बैग, पानी की बोतल और शू कवर शामिल हैं. पर्यटकों को कैरी बैग नहीं देने की शिकायत पर ठेकेदार से जवाब मांगा है.
ये भी पढ़ेंः यूपी रेरा की कोशिशों से आवंटी को राहत मिली, जानिये क्या है कहानी