आगरा: जनपद के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित एक जूता फैक्ट्री में शनिवार की देर शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची आगरा फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम C-66 में जूता कारोबारी जितेंद्र त्रिकोकनानी की डर्बी फुटवियर फैक्ट्री है. फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से देर रात भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर आगरा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. जूता कारोबारी ने बताया कि फैक्ट्री में केमिकल के ड्रम रखे गए थे. जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है.
सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि जूता फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है. हालांकि आग को फायर ब्रिगेड ने काबू में कर लिया है. इस आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. मामले की जांच के बाद आग लगने के कारणों का पता चलेगा.
यह भी पढ़ें- Fire in Agra: सिलेंडर में लगी आग, फायर कर्मी समेत 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे
यह भी पढ़ें- वाराणसी के 3 मंजिला होटल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां बुझाने में जुटी