आगरा: जिले की बाह रेंज में रेहा वन ब्लॉक के गांव जगतुपुरा में शनिवार को एक मादा तेंदुआ मृत मिलने से वन विभाग में खलबली मच गई. सूचना मिलते ही राष्ट्रीय चंबल सेंक्चुरी प्रोजेक्ट आगरा रीजन की टीम और इटावा से वन्यजीव प्रतिपालक और वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम भी मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने मृत तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए मथुरा वेटनररी कॉलेज पोस्टमार्टम भेजा, जिससे मादा तेंदुए की मौत की वजह पता चलेगी. इसके लिए एक विशेष पोस्टमार्टम टीम का गठन किया गया है.
बता दें कि चंबल सेंक्चुरी प्रोजेक्ट की बाह रेंज में बरैंडा सेक्शन में रेहा बीट के रेहा वन ब्लॉक में गांव जगतुपुरा में क्रिकेट मैच खेल रहे युवाओं ने मृत तेंदुआ देखा. तेंदुआ जमीन पर पड़ा था. उसे देखकर पहले क्रिकेट खेल रहे युवा घबरा गए, जब तेदुएं की कोई हरकत नहीं हुई तो उनकी जान में जान आई. फिर युवा तेदुंए के पास पहुंचे और उन्होंने उसके मुंह में पानी भी डाला. लेकिन, कोई हरकत नहीं हुई. इस पर ग्रामीणों को सूचना दी. लोगों ने तेंदुए का वीडियो भी बनाया. सूचपा पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. चंबल सेंक्चुरी की टीम के अलावा इटावा से वन्य जीव प्रतिपालक कृष्णा चंद्रशेखर और वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम भी मौके पर पहुंची. बाह के वेटेनरी अधिकारी भी पहुंचे. वेटेनरी अधिकारी ने शव का परीक्षण किया.
चंबल सेंक्चुरी की डीएफओ आरुषि मिश्रा भी मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने मादा तेंदुए को देखा. वन विभाग और वेटेनरी अधिकारी से तेंदुए की मौत के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मृत तेंदुए की मौत का कारण जानने के लिए रेंज स्तर पर एक टीम बनाई. ये टीम जहां पर तेंदुआ मिला है, उसके आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में निजी व वन क्षेत्र में कॉम्बिंग करेगी. तेंदुए के पग मार्क पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही ग्रामीणों को भी वन विभाग की टीम जागरूक करेगी. इसके साथ ही मादा तेंदुए के शव को मथुरा वेटेनरी कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उसकी मौत के बारे में पता चलेगा. एक विशेष टीम मादा तेंदुए का पोस्टमार्टम करेगी.
चंबल के जंगलों में 100 से ज्यादा तेंदुए
बता दें कि इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर आइयूसीएन की संकटग्रस्त सूची में तेंदुए शामिल हैं. चंबल के जंगलों में तेंदुओं की तेजी से संख्या बढ़ रही है. चंबल के जंगल में यूपी की सीमा के 165 किलोमीटर में लगभग 100 तेंदुए हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC की तैयारी कर रही युवती से एटीएस के एएसपी ने किया रेप, गर्भपात भी कराया; फेसबुक पर मिले थे
यह भी पढ़ें: कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद, बढ़ती ठंड को देखते हुए लिया गया फैसला