आगरा: जनपद के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के एक घर में शुक्रवार की सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई. वहीं, आग बुझाने के प्रयास में एक युवक भी गंभीर रूप से झुलस गया. सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर घर में हड़कंप मच गया. सूचना पर आगरा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गैस पर लाइटर जलाते ही लगी आग
थाना एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना स्थित मकान सी-755 प्रथम तल पर राजेश कुमार अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं. उन्होंने आगरा फायर ब्रिगेड को बताया कि सुबह 7 बजकर 30 मिनट के करीब उनकी बेटी घर के किचन में चाय बनाने गई थी. जैसे ही उनकी बेटी ने गैस जलाने के लिए लाइटर जलाया. इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई. बेटी की चीख पुकार सुनकर परिवार के सदस्य दौड़ते हुए किचन पहुंच गए. वहां देखा कि सिलेंडर में लगी आग को उनकी बेटी बुझाने का प्रयास कर रही है. इसके बाद वो रेत और मिट्टी के सहारे सिलेंडर में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान आग की चपेट में आने से उनकी बेटी का हाथ गंभीर रूप से झुलस गया. इसके साथ ही उनकी त्वचा भी आग की चपेट में आने से झुलस गई. राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी एत्माद्दौला थाना पुलिस को दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई.
आग बुझाने के प्रयास में फायरकर्मी झुलसा
थाना एत्माद्दौला प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि क्षेत्र में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मियों को लेकर पहुंच गई. सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के चक्कर में फायर कर्मी रामदास जुरैल का दोनों हाथ झुलस गये. इस आग की चपेट में आने से राजेश कुमार और उनकी बेटी भी झुलस गई है. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि किचन में एक और सिलेंडर भरा पड़ा था. गनीमत रही कि उसमें आग नहीं लगी. नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें- वाराणसी के 3 मंजिला होटल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां बुझाने में जुटी
यह भी पढ़ें- रेलवे प्लेटफॉर्म पर मौत के मुंह से बाहर निकाला यात्री, आरपीएफ जवान ने बचायी जान