आगरा: ताजनगरी में एक सिपाही की करतूत ने पुलिस महकमे को शर्मशार कर दिया. पिनाहट थाना में तैनात सिपाही एक युवती को भगा ले गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने सिपाही को निलंबित कर दिया. सिपाही की इस करतूत से लोगों में आक्रोश है.
बता दें कि जनवरी 2022 से सिपाही मोहम्मद सलमान खान पिनाहट थाने में तैनात है. सिपाही ने युवती को ले जाने के लिए टैक्सी बुक की थी. सिपाही ने कार चालक को बताया कि उसकी पत्नी है और मेरठ जाना है. रिश्तेदार की तबीयत खराब है. गुरुवार देर रात टैक्सी मोहल्ला चांदनी चौक में पहुंची. इस पर एक युवती बुर्का पहनकर अपने घर के पीछे वाली गली में पहुंची. सिपाही ने उसे कार में बैठाया.
शुक्रवार सुबह जब परिजन जागे तो देखा कि बेटी लापता है. पहले उसकी तलाश की. जब वह नहीं मिली तो घरवाले घबरा गए. वे पिनाहट पुलिस थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बेटी के गायब होने की सूचना दी. इस पर पिनाहट थाना पुलिस ने पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की. जब पुलिस और परिजन ने सीसीटीवी खंगाले तो हकीकत जानकार पुलिस भी हैरान रह गई. रात के अंधेरे में एक कार दिखी. कार के नंबर से कार चालक से संपर्क किया गया. इस पर कार चालक ने पुलिस को पूरी कहानी बताई.
डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि सिपाही मोहम्मद सलमान खान को निलंबित कर दिया गया है. शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर सिपाही और युवती की शादी का प्रमाणपत्र वायरल हुआ है. इसके मुताबिक, शुक्रवार को ही मेरठ में शादी का रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के अनुसार, दोनों ने 29 मई 2023 को निकाह कर लिया था. अब सिपाही का मोबाइल बंद है. पिनाहट थाना पुलिस युवती को वापस लाने के प्रयास में जुट गई है, जिससे उसे कोर्ट में पेश करके बयान कराए जा सकें.
पिनाहट के लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी ऐसा काम कर रहे हैं. ऐसे तो बहन, बेटी और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. पहले बरहन थाने के एक दारोगा ने एक युवती के साथ घर में घुसकर दुराचार किया. वो जेल में हैं. अब पिनाहट में सिपाही युवती को लेकर भाग गया. जब पुलिस ही ऐसा कर रही है तो सुरक्षा कौन करेगा.
जिस दौरान सिपाही युवती को लेकर कार से फरार हुआ, उसी समय क्षेत्र में एक चीता मोबाइल भी आई थी. चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही कार के साथ साथ नदगंवा तिराहे तक गए. इससे साफ है कि आरोपी सिपाही की इस करतूत की जानकारी थाना पुलिस को थी. इसलिए, मामले की जांच कराई जाए, जिससे सिपाही के मददगार पर भी शिकंजा कसा जा सके.
यह भी पढ़ें: Forced Retirement : यूपी में 50 से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मी किए जाएंगे रिटायर
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों ने की महिला लेखपाल और उसके परिजनों से अभद्रता, दो को किया गया निलंबित