आगरा : जिले के युवा एक्टर आर्यन अरोड़ा पर कार पार्किंग के विवाद में केयर टेकर ने स्टंप से हमला कर दिया. इससे एक्टर को गंभीर चोटें आईं थीं. वह बेहोश होकर गिर पड़ा था. घटना के बाद से पंजाबी समाज मे आक्रोश था. पुलिस ने भागने की फिराक में जुटे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने स्टंप को भी बरामद कर लिया है.
![पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-01-2024/up-agr-thecaretakerwhofatallyattackedactoraryanarorawascaughtbythepolice_02012024085518_0201f_1704165918_616.jpg)
थाना न्यू आगरा पुलिस ने शहर के युवा एक्टर आर्यन अरोड़ा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी केयर टेकर को पकड़ लिया है. सोमवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी श्रीकृष्ण पुत्र गौरीशंकर फूल सैय्यद चौराहे के पास शमशाबाद रोड की तरफ भागने की फिराक में खड़ा है. इस दौरान न्यू आगरा पुलिस ने दबिश देकर आरोपी श्रीकृष्ण को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया है. उसने बताया कि 29 दिसंबर को आर्यन अरोड़ा अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट एकेडमी आया था. कार की पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. मैंने गुस्सा में अपना आपा खो दिया. क्रिकेट स्टंप से आर्यन के सिर पर कई वार कर दिए. इससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा.
इस घटना के बाद शहर के कलाकारों समेत पंजाबी समाज मे आक्रोश था. समाज के लोगों ने एक विधायक पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने कानून के मुताबिक बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपी श्रीकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के विरुद्ध न्यू आगरा पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : आगरा के युवा एक्टर आर्यन अरोड़ा के सिर पर क्रिकेट अकेडमी के केयर टेकर ने मारा स्टंप, हालत नाजुक