आगरा: जनपद में भारत कंपनी के फाइनेंस कर्मचारी से 12 सितंबर को 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. शनिवार की देर रात लूट करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जबकि 2 बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
अछनेरा थाना पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि फाइनेंस कर्मी से लूट के आरोपी तुरकिया नहर की ओर आ रहे हैं. सूचना पर एसओजी, सर्विलांस और अछनेरा थाना पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. इसी दौरान एक बाइक से 3 बदमाश आते हुए दिखाई दिए. पुलिस द्वारा रोकने के इशारे पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जबकि 2 बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम मनीष बताया. जो कि भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि 12 सितंबर को भारत कंपनी के फाइनेंस कर्मचारी योगेश सिंह से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को कुछ सुराग मिला था. देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.