आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना बरहन क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के शिक्षक द्वारा छात्र से शराब की बोतल मंगवाने का मामला है. छात्र द्वारा दुकान से शराब लाने से मना करने पर शिक्षक ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र की जमकर पिटाई की. इस मामले में पीड़ित छात्र ने पुलिस में तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग गई है.
पूरा मामला बरहन थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज आगरा का है. यहां 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने कॉलेज के एक शिक्षक बृजेश सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 10वीं के छात्र का आरोप है कि इलाके के टीचर कॉलोनी निवासी अध्यापक बृजेश सिंह कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात हैं. 16 अक्टूबर को वह घर से बाजार सामान लाने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में शिक्षक ने उसे रोक लिया. इसके बाद उससे शराब की बोतल बाजार की दुकान से लाने को कहा. उसके द्वारा मना करने पर शिक्षक नाराज हो गया. इसके बाद शिक्षक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
थाना बरहन प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि मामला बीते सोमवार का है. यहां एक छात्र ने अपने शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- संभल में होमवर्क न करने पर छात्र को पीटने वाले शिक्षक पर FIR, पिटाई से छात्र को सुनाई देना हो गया था बंद
यह भी पढ़ें- शिक्षकों ने छात्र को घर से ले जाकर स्कूल में जमकर पीटा, आहत किशोर ने दे दी जान, दो पर मुकदमा