ETV Bharat / state

आगरा में घूसखोर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, 4 सिपाही और थानाध्यक्ष लाइन हाजिर - आलू व्यापारी संजीव गर्ग

आगरा में सड़क हादसे के बाद एक आलू लदे ट्रक (Trucks Loaded Potatoes in Agra) को पुलिसकर्मियों ने थाने में बंद कर दिया था. ट्रक में लदा लगभग 2 लाख रुपये की आलू सड़ गया. सोमवार को व्यापारी की शिकायत पर 4 सिपाही और थानाध्यक्ष को पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 9:00 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश की पुलिस आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. कभी जनता से दबंगई को लेकर तो कभी पुलिस अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को लेकर. इसकी वजह से आए दिन लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. ताजा मामला ताजनगरी के थाना अछनेरा पुलिस का है. यहां दुर्घटना के बाद थाने में खड़े ट्रक में लदा लगभग 2 लाख रुपये का आलू सड़ने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.

थानाध्यक्ष और चार सिपाही लाइन हाजिर
आगरा पुलिस की मनमानी और लापरवाही से नाराज पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने सोमवार को थाना अछनेरा के 4 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया. देर शाम तक दागी थानाध्यक्ष को भी लाइन हाजिर कर दिया. आरोप था कि अछनेरा थाना प्रभारी ने अधिकारियों को दरकिनार कर मनमानी की. जहां एक सड़क दुर्घटना के बाद आलू से भरा ट्रक थाना में खड़ा किया गया था. व्यापारी की गुहार पर थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने दूसरे ट्रक में आलू की पलटी नहीं करने दी. जिसके कारण 2 लाख रुपये का आलू ट्रक में सड़ गया.

व्यापारी ने आरोप लगाया
आगरा के कमलानगर निवासी आलू व्यापारी संजीव गर्ग ने मामले की शिकायत अपर पुलिस आयुक्त से की. शिकायत में अछनेरा पुलिस की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाया. जानकारी के अनुसार बीते 9 सितंबर को थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणी बाईपास पर आलू से भरे ट्रक और दूध से भरे टैंकर में टक्कर हो गया था. सूचना पर पहुंची अछनेरा पुलिस ने आलू से भरे ट्रक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया. ट्रक में भरे आलू के व्यापारी ने संजीव गर्ग ने थाना पुलिस से आलू की दूसरे ट्रक में पलटी करवाने की मांग की.

सुविधा शुल्क न देने पर सड़ गई आलू
व्यापारी संजीव गर्ग का आरोप है कि उसके द्वारा सुविधा शुल्क नहीं देने पर अछनेरा पुलिस ने ट्रक से आलू की दूसरे ट्रक में पलटी नहीं कराने दी. इसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों से उसने गुहार लगाई. लेकिन उनके दिशा निर्देशों के बाद भी अछनेरा पुलिस ने आलू की पलटी दूसरे ट्रक में नहीं होने दी. जबकि पकड़े गए माल की जिम्मेदारी पुलिस की होती है. व्यापारी की लिखित शिकायत पर एसीपी रेंक के अधिकारी को जांच सौंपी गई है. जांच में अछनेरा पुलिस की भूमिका संदिग्ध पायी गई. जिसके बाद थाना अछनेरा प्रभारी रोहित कुमार, सिपाही सुनीत चौधरी, नितिन बालियान, ज्ञानेंद्र और अभिनंदन को लाइन हाजिर कर दिया गया.

विधायक ने जताई थी नाराजगी
वहीं, अछनेरा पुलिस द्वारा खनन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया था. इस मामले में सुविधा शुल्क वसूल कर उन्हें छोड़ने का मामला विधायक बाबूलाल चौधरी तक पहुंच गया था. उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारिओं को मामले में अवगत कराया था. लाइन हाजिर होने वाले 2 सिपाहियों में पहले खनन वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पकड़ा था. विधायक की नाराजगी पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना अछनेरा के 4 सिपाहियों और थानाध्यक्ष रोहित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है.


यह भी पढ़ें- पुलिसिया उत्पीड़न के कारण युवक ने की आत्महत्या, इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

यह भी पढ़ें-पुलिस चौकी के पास 11 लाख की लूट मामले में 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

आगरा: उत्तर प्रदेश की पुलिस आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. कभी जनता से दबंगई को लेकर तो कभी पुलिस अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को लेकर. इसकी वजह से आए दिन लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. ताजा मामला ताजनगरी के थाना अछनेरा पुलिस का है. यहां दुर्घटना के बाद थाने में खड़े ट्रक में लदा लगभग 2 लाख रुपये का आलू सड़ने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.

थानाध्यक्ष और चार सिपाही लाइन हाजिर
आगरा पुलिस की मनमानी और लापरवाही से नाराज पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने सोमवार को थाना अछनेरा के 4 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया. देर शाम तक दागी थानाध्यक्ष को भी लाइन हाजिर कर दिया. आरोप था कि अछनेरा थाना प्रभारी ने अधिकारियों को दरकिनार कर मनमानी की. जहां एक सड़क दुर्घटना के बाद आलू से भरा ट्रक थाना में खड़ा किया गया था. व्यापारी की गुहार पर थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने दूसरे ट्रक में आलू की पलटी नहीं करने दी. जिसके कारण 2 लाख रुपये का आलू ट्रक में सड़ गया.

व्यापारी ने आरोप लगाया
आगरा के कमलानगर निवासी आलू व्यापारी संजीव गर्ग ने मामले की शिकायत अपर पुलिस आयुक्त से की. शिकायत में अछनेरा पुलिस की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाया. जानकारी के अनुसार बीते 9 सितंबर को थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणी बाईपास पर आलू से भरे ट्रक और दूध से भरे टैंकर में टक्कर हो गया था. सूचना पर पहुंची अछनेरा पुलिस ने आलू से भरे ट्रक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया. ट्रक में भरे आलू के व्यापारी ने संजीव गर्ग ने थाना पुलिस से आलू की दूसरे ट्रक में पलटी करवाने की मांग की.

सुविधा शुल्क न देने पर सड़ गई आलू
व्यापारी संजीव गर्ग का आरोप है कि उसके द्वारा सुविधा शुल्क नहीं देने पर अछनेरा पुलिस ने ट्रक से आलू की दूसरे ट्रक में पलटी नहीं कराने दी. इसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों से उसने गुहार लगाई. लेकिन उनके दिशा निर्देशों के बाद भी अछनेरा पुलिस ने आलू की पलटी दूसरे ट्रक में नहीं होने दी. जबकि पकड़े गए माल की जिम्मेदारी पुलिस की होती है. व्यापारी की लिखित शिकायत पर एसीपी रेंक के अधिकारी को जांच सौंपी गई है. जांच में अछनेरा पुलिस की भूमिका संदिग्ध पायी गई. जिसके बाद थाना अछनेरा प्रभारी रोहित कुमार, सिपाही सुनीत चौधरी, नितिन बालियान, ज्ञानेंद्र और अभिनंदन को लाइन हाजिर कर दिया गया.

विधायक ने जताई थी नाराजगी
वहीं, अछनेरा पुलिस द्वारा खनन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया था. इस मामले में सुविधा शुल्क वसूल कर उन्हें छोड़ने का मामला विधायक बाबूलाल चौधरी तक पहुंच गया था. उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारिओं को मामले में अवगत कराया था. लाइन हाजिर होने वाले 2 सिपाहियों में पहले खनन वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पकड़ा था. विधायक की नाराजगी पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना अछनेरा के 4 सिपाहियों और थानाध्यक्ष रोहित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है.


यह भी पढ़ें- पुलिसिया उत्पीड़न के कारण युवक ने की आत्महत्या, इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

यह भी पढ़ें-पुलिस चौकी के पास 11 लाख की लूट मामले में 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.