ETV Bharat / state

Watch Video: ससुराल में पत्नी को लेने गए युवक को ससुरालियों ने पेट्रोल डालकर जलाया - Youth burnt by fire in Agra

आगरा में ससुराल पहुंचे युवक पर ससुरालीजनों की क्रूरता देखने को मिली है. जहां पत्नी, सास और साले ने मिलकर युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुलिस तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

धर्मेंद्र ने बताया.
धर्मेंद्र ने बताया.
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 3:47 PM IST

धर्मेंद्र ने बताया.

आगरा: जनपद में ससुराल गए एक युवक को जलाकर मारने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. थाना ट्रांसयमुना इलाके में युवक को उसके ससुरालीजनों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. युवक की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जले युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने उसके ससुरालीजनों पर मामला दर्ज करा जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, थाना जगनेर के नगला भुम्मा निवासी धर्मेंद्र उर्फ भूरा की शादी साल 2019 में ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टेडी बगिया निवासी प्रीति से हुई थी. घायल के भाई ने बताया कि उसकी भाभी प्रीति का व्यवहार शुरू से ठीक नहीं था. जिसके चलते प्रीति ज्यादातर अपने मायके में रहती थी. 3 माह से प्रीति अपने मायके में ही रह थी. 18 जुलाई को उसका धर्मेंद्र अपनी पत्नी प्रीति को लेने ससुराल गया था. जहां कहासुनी के बाद धर्मेंद्र के उसके साले अजय, सास सीला और पत्नी प्रीति ने मिलकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग की लपटों के बीच धर्मेंद्र चीखते-चिल्लाते घर से भागा. इस दौरान उसके पड़ोसियों ने धर्मेंद्र को जलते हुए देखकर मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने घायल की स्थिती गंभीर देखते हुए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया. जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है.

इस दौरान अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें धर्मेंद्र ने 18 जुलाई की रात हुई वारदात के बारे में आरोपियों के नाम बता रहा है. वीडियो में पीड़ित कह रहा है कि उसने ससुरालीजनों को मकान बनवाने के लिए उसने 5 लाख रुपये उधार दिए थे. रुपये वासस मांगने पर उसके ससुराली जन आग बबूला हो गए. इसके बाद उसने अपनी पत्नी प्रीति को मायके से चलने के लिए कहा, लेकिन उसने अपनी मां शीला और भाई अजय के साथ मिलकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया.

थाना ट्रांसयमुना प्रभारी सुमनेश कुमार ने बताया कि पीड़ित धर्मेंद्र के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 19 जुलाई को उसके साले अजय, सास शीला और पत्नी प्रीति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस मामले में धारा 307 और 120-B में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढे़ं- चार दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा, एक बाइक 3 लाख 50 हजार रुपये और जेवरात के साथ चोर गिरफ्तार

यह भी पढे़ं-Jhansi Road Accident: मथुरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, नौ घायल

धर्मेंद्र ने बताया.

आगरा: जनपद में ससुराल गए एक युवक को जलाकर मारने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. थाना ट्रांसयमुना इलाके में युवक को उसके ससुरालीजनों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. युवक की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जले युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने उसके ससुरालीजनों पर मामला दर्ज करा जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, थाना जगनेर के नगला भुम्मा निवासी धर्मेंद्र उर्फ भूरा की शादी साल 2019 में ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टेडी बगिया निवासी प्रीति से हुई थी. घायल के भाई ने बताया कि उसकी भाभी प्रीति का व्यवहार शुरू से ठीक नहीं था. जिसके चलते प्रीति ज्यादातर अपने मायके में रहती थी. 3 माह से प्रीति अपने मायके में ही रह थी. 18 जुलाई को उसका धर्मेंद्र अपनी पत्नी प्रीति को लेने ससुराल गया था. जहां कहासुनी के बाद धर्मेंद्र के उसके साले अजय, सास सीला और पत्नी प्रीति ने मिलकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग की लपटों के बीच धर्मेंद्र चीखते-चिल्लाते घर से भागा. इस दौरान उसके पड़ोसियों ने धर्मेंद्र को जलते हुए देखकर मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने घायल की स्थिती गंभीर देखते हुए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया. जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है.

इस दौरान अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें धर्मेंद्र ने 18 जुलाई की रात हुई वारदात के बारे में आरोपियों के नाम बता रहा है. वीडियो में पीड़ित कह रहा है कि उसने ससुरालीजनों को मकान बनवाने के लिए उसने 5 लाख रुपये उधार दिए थे. रुपये वासस मांगने पर उसके ससुराली जन आग बबूला हो गए. इसके बाद उसने अपनी पत्नी प्रीति को मायके से चलने के लिए कहा, लेकिन उसने अपनी मां शीला और भाई अजय के साथ मिलकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया.

थाना ट्रांसयमुना प्रभारी सुमनेश कुमार ने बताया कि पीड़ित धर्मेंद्र के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 19 जुलाई को उसके साले अजय, सास शीला और पत्नी प्रीति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस मामले में धारा 307 और 120-B में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढे़ं- चार दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा, एक बाइक 3 लाख 50 हजार रुपये और जेवरात के साथ चोर गिरफ्तार

यह भी पढे़ं-Jhansi Road Accident: मथुरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, नौ घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.