आगरा : जिले में सोमवार की दोपहर जिला मुख्यालय स्थित डीसीपी सिटी के कार्यालय के बाहर एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की. इससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहां मौजूद थाना एत्माद्दौला प्रभारी ने महिला को रोका. हालांकि एक महिला पुलिसकर्मी हंसती नजर आई.
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई : आगरा पुलिस कभी छेड़छाड़ के मामले को मारपीट में बदल देती हैं तो कभी थाने में फरियादियों की सुनवाई नहीं होती है. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज लोग अधिकारियों के कार्यालय पर आकर नाराजगी जताते हैं, कई तो आत्महत्या करने की कोशिश भी करने लगते हैं. सोमवार की दोपहर डीसीपी सिटी कार्यालय के बाहर ऐसा ही नजारा देखने को मिला. मारपीट के मामले में पड़ोसियों पर कार्रवाई न होने से परेशान महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की.
महिला ने डीसीपी सिटी को बताई परेशानी : मौके पर अफरातफरी मच गई. थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजकुमार ने महिला को रोका. समझाकर उसे शांत कराया. इसके बाद महिला ने डीसीपी सिटी को बताया कि वह सदर क्षेत्र के सोहल्ला इलाके की रहने वाली हैं. पांच दिन पहले पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था. दबंग पड़ोसियों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की, लेकिन सदर बाजार पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. दबंग पड़ोसी उसे धमकी दे रहे हैं. वह बीते 5 दिन से थाने के चक्कर काट रही है.
देखकर हंसती रही महिला पुलिसकर्मी : महिला जब डीसीपी सिटी कार्यालय पर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी तो उसे बचाने के बजाय एक महिला सिपाही हंसती नजर आई. जैसे लग रहा हो महिला आत्महत्या की कोशिश नहीं बल्कि कोई तमाशा कर रही हो. महिला सिपाही का हंसना कैमरों में कैद हो गया. पुलिस अधिकारी पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात करते हैं, वहीं महकमे के कुछ पुलिसकर्मी गंभीरता नहीं दिखाते हैं. फिलहाल मामले में एसीपी सदर बाजार अर्चना सिंह को जांच के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : 'तू साली है, आधी घर वाली है' कहकर शोहदों ने खींच ली महिला की साड़ी, घर पहुंचकर परिजनों को भी पीटा
गृह क्लेश में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, फिल्मी अंदाज में पुलिस ने बचाया