आगरा: ताजनगरी के थाना ताजगंज पुलिस द्वारा एक्सीडेंट के मामले में एक पीड़ित युवक पर राजीनामा के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है. यहां चौकी इंचार्ज ने युवक के साथ गाली गलौज की और जमकर मारा पीटा. इस दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप गया. इस मामले में डीसीपी ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
चौकी प्रभारी ने पीड़ित को पीटा
मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के बसई चौकी का है. मंगलवार को पीड़ित जितेश निवासी कमाल खां खेरिया मोड़ ने पुलिस के उच्चाधिकारियों के दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बसई चौकी प्रभारी द्वारा उसके साथ गाली गलौज करने का यह वीडियो 31 अगस्त देर शाम का है. जहां शाम को वह अपने भाई अनिल के साथ रक्षाबंधन मनाकर लौट रहा था. इसी दौरान बसई चौकी के पास एक बाइक पर सवार 3 युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में सड़क पर गिरने की वजह से वह घायल हो गया. इसके बाद वह लापरवाही से बाइक चला रहे युवकों की शिकायत करने बसई पुलिस चौकी पहुंच गए. शिकायत के बाद पुलिस द्वारा उन पर राजीनाम बनाने का दबाव बनाया जाने लगा.
पुलिस ने बनाया राजीनामा के लिए दबाव
पीड़ित ने शिकायती पत्र में बताया कि इसी दौरान बसई चौकी इंचार्ज भी उसके साथ गाली गलौज करते हुए राजीनामा बनाने का दबाव बनाने लगे. देखते ही देखते उन्होंने गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद वह डर से अपने घर चला आया. लेकिन इस पूरी वारदात को किसी ने अपनी मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद उसने 4 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी के डीजीपी से ट्विटर के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं, इस पूरे मामले में डीसीपी सूरज राय ने कहा कि एक वायरल वीडियो मिला है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसीपी अर्चना सिंह को इस मामले की जांच सौंपी गई है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं-जमीन को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को धारदार हथियार से मार डाला
यह भी पढे़ं- जमीन को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को धारदार हथियार से मार डाला