आगरा: कोरोना फिर से अपने पैर पसारने लगा है. रविवार को चीन के सीसी शहर से शाहगंज लौटा एग्जीक्यूटिव कोरोना पॉजिटिव मिला है. केंद्र और प्रदेश सरकार ने पहले से ही कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है. लेकिन ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में पता चला कि ताजमहल के पूर्वी गेट पर कोरोना की स्क्रीनिंग किए बिना ही हजारों पर्यटकों ने प्रवेश किया. सैलानी घूमकर वापस भी चल गए.
कोरोना स्क्रीनिंग के दावों की खुली पोल: आगरा एयरपोर्ट, आगरा कैंट स्टेशन, ISBT, ताजमहल, आगरा किला और सिकंदरा स्मारक पर देश व विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की करने का दावा किया जा रहा है. इससे कोरोना संक्रमित को स्मारक में प्रवेश देने और संक्रमित चिन्हित करके उसे आईसोलेट किया जा सके. लेकिन ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में यह दावें खोखले साबित हो रहे हैं. ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 12 सैंपल लिए गए. उसके बाद वायल खत्म हो गई और फिर देशी-विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग बंद कर दी गई. इस स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुबह ही अवगत करा दिया था. लेकिन, अभी तक वायल नहीं आई है. वहीं, पूर्वी गेट पर सुबह से एक भी पर्यटक की कोरोना स्क्रीनिंग (Corona screening not done in Taj Mahal) नहीं की गई. हजारों की संख्या में पर्यटक पूर्वी गेट से ताजमहल में प्रवेश करके बाहर जा चुके हैं. हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक हर दिन ताजमहल का दीदार कर रहे हैं. लेकिन, सैंपल का आंकड़ा 30 है. ताजमहल पर कोरोना वायरस टीम के कोऑर्डिनेटर भारत सिंह ने बताया कि, हर दिन सुबह 10 बजे हीटिंग स्वास्थ्य विभाग की सभी स्मारकों पर पहुंचती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह जिम्मेदार कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं.
जनपद में नवंबर महीने में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं, अब 22 दिसंबर को चीन के सीसी शहर से आगरा आया मल्टीनेशनल कंपनी में एग्जीक्यूटिव कोरोना पॉजिटिव मिला है. उसने एक निजी लैब में कोरोना की जांच कराई थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. उनके सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं. जिससे वायरल की जानकारी मिल सके.
सीएमओ डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि नए साल पर तमाम लोग विदेश घूमने और कारोबार के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जाते हैं. विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों की स्वास्थ्य मंत्रालय की सूची से मॉनिटरिंग करके उनकी स्क्रीनिंग (Corona screening in agra) भी होगी. विदेश की यात्रा करके लौटे लोगों पर 7 दिन तक नजर रखी जाएगी. उन्हें होम आइसोलेट किया जाएगा. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा न रहे. इसके साथ ही एसएन सहित निजी लैब की जांच में कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने पर सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू (लखनऊ) भेजे जाएंगे.
कोरोना से बचाव के उपाय: कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूर पहनें, कोविड वैक्सीनेशन काराएं, कोविड के लक्षण दिखने पर जांच कराएं. इसके अलावा अगर विदेश आएं तो स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें और कोरोना की पुष्टि होने पर 7 दिन तक आईसोलेशन में रहें. वहीं, गले में खराश, बार-बार छींक आना, खांसी आना, सिरदर्द, सांस लेने में दिक्कत होना, दस्त होना, तेज बुखार आना, भूख न लगने पर कोरोना की जांच जरूर कराएं.
पढ़ें- आगरा में छाई कोहरे की चादर, ताज महल देखने आए पर्यटकों ने 3 जनवरी तक होगी परेशानी