ETV Bharat / state

आगरा: पान-मसाला की तलब पूरी करने अस्पताल से भागा कोरोना मरीज

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक कोरोना मरीज अस्पताल से फरार हो गया. काफी मशक्कत के बाद मरीज को पकड़ा गया है. पूछताछ में मरीज ने बताया कि उसे पान मसाले की तलब लगी थी, इसलिए चकमा देकर दोस्त की ससुराल पहुंच गया था.

आगरा
अस्पताल से भागा मरीज
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:05 AM IST

आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल से एक संक्रमित मरीज शनिवार शाम के भाग गया. मरीज ने एसएन मेडिकल कॉलेज से गांधीनगर तक कोरोना की दहशत फैलाई. करीब दो घंटे में रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने पुलिस की मदद से भागे कोरोना संक्रमित मैनेजर को दबोच लिया. पूछताछ में मरीज ने बताया कि उसे पान मसाले की तलब लगी थी, इसलिए चकमा देकर दोस्त की ससुराल पहुंच गया था.

अब संक्रमित के दोस्त के ससुरालीजनों की स्क्रीनिंग की जाएगी. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि पान मसाले की लत पूरा करने के लिए संक्रमित कोविड अस्पताल से भाग गया था. वह कपड़े बदलकर भागा था, इसलिए उसे कोई पहचान नहीं सका. रैपिड रिस्पांस टीम ने मशक्कत करके उसे पकड़ लिया है. उसका उपचार चल रहा है.

इलेक्ट्रिकल कंपनी में एरिया मैनेजर है
दरअसल, राजपुर चुंगी क्षेत्र का रहने वाला 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला, जो इलेक्ट्रिकल कंपनी में एरिया मैनेजर है. 15 दिन से उसकी तबीयत खराब थी. दो बार कोरोना की जांच कराई, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई. इस पर जब तसल्ली नहीं हुई तो फिर से सिकंदरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती हो गया. जहां जांच के लिए सैंपल दिया. शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में मैनेजर कोरोना पॉजिटिव निकला. इस पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ऐसे हुआ फरार
शनिवार शाम करीब 4:30 बजे बायोमेडिकल कचरा लेने के लिए कचरा गाड़ी आयी. सुरक्षा गार्ड गाड़ी की सूचना देने के लिए गया तो मौका पाकर मैनेजर ने कपड़े पहने और दबे पैर कोविड अस्पताल से निकलकर बाहर आ गया. जब सुरक्षा गार्ड और स्टाफ को संक्रमित फरार होने की जानकारी हुई तो उसके पीछे दौड़ लगा दी. संक्रमित मरीज गलियों से होता हुआ नूरी दरवाजा पहुंचा.

यहां से रिक्शा करके दोस्त की ससुराल गांधीनगर पहुंच गया. दोस्त के ससुरालीजनों से तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही. जब उन्होंने दामाद को फोन किया तो पता चला, जो व्यक्ति घर आया है, वह संक्रमित है. इससे घर में हड़कंप मच गया और उन्होंने तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज को फोन करके संक्रमित मैनेजर के घर आने की जानकारी दी.

पान मसाला खाया और खरीदा भी
गांधीनगर से मिली सूचना पर तत्काल रैपिड रिस्पांस टीम और पुलिस ने खोज शुरू कर दी. टीम गांधीनगर पहुंची, लेकिन तब तक संक्रमित मैनेजर वहां से भी जा चुका था. टीम को फिर संक्रमित आता दिखाई दिया तो उसे दबोच लिया गया. पुलिस और रैपिड रिस्पॉन्स टीम की माने तो संक्रमित का कहना है कि, उसे पान मसाले की तलब लगी थी. परिचित की दुकान से पान मसाला खरीद कर खाया और खरीद भी लिया.

आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल से एक संक्रमित मरीज शनिवार शाम के भाग गया. मरीज ने एसएन मेडिकल कॉलेज से गांधीनगर तक कोरोना की दहशत फैलाई. करीब दो घंटे में रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने पुलिस की मदद से भागे कोरोना संक्रमित मैनेजर को दबोच लिया. पूछताछ में मरीज ने बताया कि उसे पान मसाले की तलब लगी थी, इसलिए चकमा देकर दोस्त की ससुराल पहुंच गया था.

अब संक्रमित के दोस्त के ससुरालीजनों की स्क्रीनिंग की जाएगी. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि पान मसाले की लत पूरा करने के लिए संक्रमित कोविड अस्पताल से भाग गया था. वह कपड़े बदलकर भागा था, इसलिए उसे कोई पहचान नहीं सका. रैपिड रिस्पांस टीम ने मशक्कत करके उसे पकड़ लिया है. उसका उपचार चल रहा है.

इलेक्ट्रिकल कंपनी में एरिया मैनेजर है
दरअसल, राजपुर चुंगी क्षेत्र का रहने वाला 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला, जो इलेक्ट्रिकल कंपनी में एरिया मैनेजर है. 15 दिन से उसकी तबीयत खराब थी. दो बार कोरोना की जांच कराई, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई. इस पर जब तसल्ली नहीं हुई तो फिर से सिकंदरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती हो गया. जहां जांच के लिए सैंपल दिया. शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में मैनेजर कोरोना पॉजिटिव निकला. इस पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ऐसे हुआ फरार
शनिवार शाम करीब 4:30 बजे बायोमेडिकल कचरा लेने के लिए कचरा गाड़ी आयी. सुरक्षा गार्ड गाड़ी की सूचना देने के लिए गया तो मौका पाकर मैनेजर ने कपड़े पहने और दबे पैर कोविड अस्पताल से निकलकर बाहर आ गया. जब सुरक्षा गार्ड और स्टाफ को संक्रमित फरार होने की जानकारी हुई तो उसके पीछे दौड़ लगा दी. संक्रमित मरीज गलियों से होता हुआ नूरी दरवाजा पहुंचा.

यहां से रिक्शा करके दोस्त की ससुराल गांधीनगर पहुंच गया. दोस्त के ससुरालीजनों से तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही. जब उन्होंने दामाद को फोन किया तो पता चला, जो व्यक्ति घर आया है, वह संक्रमित है. इससे घर में हड़कंप मच गया और उन्होंने तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज को फोन करके संक्रमित मैनेजर के घर आने की जानकारी दी.

पान मसाला खाया और खरीदा भी
गांधीनगर से मिली सूचना पर तत्काल रैपिड रिस्पांस टीम और पुलिस ने खोज शुरू कर दी. टीम गांधीनगर पहुंची, लेकिन तब तक संक्रमित मैनेजर वहां से भी जा चुका था. टीम को फिर संक्रमित आता दिखाई दिया तो उसे दबोच लिया गया. पुलिस और रैपिड रिस्पॉन्स टीम की माने तो संक्रमित का कहना है कि, उसे पान मसाले की तलब लगी थी. परिचित की दुकान से पान मसाला खरीद कर खाया और खरीद भी लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.