आगरा: आगरा में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 90 हो गया है. शुक्रवार रात डीएम ने 14 और नए कोरोना संक्रमितों की जानकारी दी, जिसमें एडीए बाबू की पत्नी और अन्य संक्रमित शामिल हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1,267 हो गई है.
आगरा में एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 90 - कोविड-19
ताजनगरी आगरा में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. शुक्रवार को 14 और नए लोगों में संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. वहीं एक कोरोना संक्रमित 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई.
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत.
आगरा: आगरा में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 90 हो गया है. शुक्रवार रात डीएम ने 14 और नए कोरोना संक्रमितों की जानकारी दी, जिसमें एडीए बाबू की पत्नी और अन्य संक्रमित शामिल हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1,267 हो गई है.