आगरा. ताजनगरी में शनिवार को एक बार फिर कोरोना का बम फूटा. जिले में 271 नए संक्रमित मिले हैं. जिले में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 743 हो गई है. बीते 24 घंटे की बात करें तो हर पांच मिनट में एक संक्रमित मिला है. वहीं, जिस तरह आगरा में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, उससे साफ है कि आगरा में कम्युनिटी संक्रमण का खतरा चरम पर पहुंच चुका है.
इससे जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है क्योंकि जिले में दूसरे राज्य या देश से लौटे लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों और
एसएन मेडिकल कॉलेज के 10 चिकित्सक भी संक्रमित हो चुके हैं.
![आगरा में कोरोना का कहर : हर पांच मिनट में मिल रहा एक संक्रमित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-corona-in-agra-update-news-photo_08012022143327_0801f_1641632607_714.jpg)
गौरतलब है कि आगरा में चार जनवरी से लगातार नए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. जिले में आगरा महापौर नवीन जैन, भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर संक्रमित हो चुके हैं.
दुविधा यह है कि जिनोम सिक्वेंसिंग में यहां के संक्रमितों में डेल्टा और ओमीक्राॅन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. डेल्टा बेहद खतरनाक वेरिएंट है. इस वेरिएंट ने ही कोरोना की दूसरी लहर में कहर बरपाया था.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जिले में अब 743 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. इनमें आधे से ज्यादा संक्रमितों के कोई लक्षण ही नहीं है. सभी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. लगातार जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं. अपील है कि लोग घरों में रहें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. मास्क जरूर लगाएं. सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
यह भी पढ़ें : अब बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को अनिवार्य हुआ कोरोना टेस्ट, ऑनलाइन करनी होगी बुकिंग
हर दिन बढ़ रहे हॉटस्पॉट
जिस तरह आगरा में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उससे शहर में हर दिन नए-नए कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं. दयालबाग, शाहगंज, कमलानगर, सिकंदरा, सदर, बुंदूकटरा, आगरा कैंट, ताजगंज, यमुनापार के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों मॉनिटरिंग कर रहा है.
आगरा में कोरोना संक्रमितों की स्थिति
__________________
दिनांक | संक्रमित मिले |
दो जनवरी | 28 संक्रमित |
तीन जनवरी | 33 संक्रमित |
चार जनवरी | 23 संक्रमित |
पांच जनवरी | 64 संक्रमित |
छह जनवरी | 132 संक्रमित |
सात जनवरी | 169 संक्रमित |
आठ जनवरी | 271 संक्रमित |