आगरा: जिले के जगनेर रोड स्थित कस्बा मलपुरा में क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय पर गुरुवार की रात बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाश चौकीदार की कनपटी पर तमंचा लगाकर हजारों रुपये लूट ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मलपुरा निवासी भूप सिंह समिति के कार्यालय पर चौकीदार हैं. गुरुवार की रात वह कार्यालय के बाहर सो रहे थे. लगभग रात 2 बजे एक दर्जन बदमाशों ने भूप सिंह के साथ मारपीट की. बदमाश मारपीट के बाद भूप सिंह को उठाकर कार्यालय के पीछे ले गए. यहां उन्होंने चौकीदार की कनपटी पर तमंचा और पेट से चाकू सटाकर जान से मारने की धमकी दी. अन्य बदमाश कार्यालय के सामने थे.
करीब आधा घन्टे बाद बदमाश उसे छोड़कर भाग निकले. तो भूप सिंह फिर पीछे से कार ले कर गेट पर आया और उसने शोर मचा दिया. इस दौरान भूप सिंह ने देखा कि कार्यालय के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, अंदर कागजात नीचे पड़े थे और अलमारी और तिजोरी कटी हुई थी. सूचना पाकर थाना मालपुरा पुलिस और समिति सचिव रामसरन भी मौके पर आ गए.
सचिव राम सरन ने बताया कि तिजोरी में से 30900 रुपये गायब हैं. बदमाश भूप सिंह से भी 2400 रुपये ले गए. सचिव राम सरन ने बताया कि खाद बेचने के रुपये रखे हुए थे. इस मामले में चौकीदार ने थाना मलपुरा में तहरीर दी है. इस बाबत थाना प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.