ETV Bharat / state

पीएम वर्चुअल संवाद: देखें आगरा की स्वनिधि योजना की लाभार्थी प्रीति से खास बातचीत - आगरा न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वनिधि योजना की आगरा की लाभार्थी प्रीति से सबसे पहले वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी और प्रीति का संवाद बेहद सहज रहा. देखिए ईटीवी भारत से प्रीति ने खास बातचीत की.

पीएम स्वनिधि लाभार्थी प्रीति से खास बातचीत
पीएम स्वनिधि लाभार्थी प्रीति से खास बातचीत
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 5:30 PM IST

आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना) की आगरा की लाभार्थी प्रीति से सबसे पहले वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी और प्रीति का संवाद बेहद सहज रहा. ईटीवी भारत ने प्रीति से खास बातचीत की. इस दौरान प्रीति ने कहा कि पहले तो उन्हें थोड़ा डर लगा, किस तरह से पीएम से बात करूंगी, लेकिन जब उनसे बातचीत हुई तो बहुत अच्छा लगा.

पीएम स्वनिधि योजना की लाभार्थी प्रीति से खास बातचीत.
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की लाभार्थी प्रीति का कहना है कि पीएम से बातचीत करके बहुत अच्छा लगा. प्रीति ने कहा कि वे भगवान की तरह हैं. उन्होंने हमारा इतना साथ दिया है. पीएम मोदी महिलाओं के लिए बहुत सोचते हैं. उनके सम्मान और इज्जत की बात करते हैं. उनकी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की सोच बहुत बढ़िया है. प्रीति ने बताया कि पहले वह सब्जी के ठेले लगाती थीं, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते सब बर्बाद हो गया. घर का खर्च चलाना मुश्किल था. ऐसे में पीएम स्वनिधि योजना से जब उन्हें दस हजार रुपये मिले, तो उससे फल बेचना शुरू कर दिया.

डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ा
प्रीति ने बताया कि उनके पास बड़ा मोबाइल नहीं है, लेकिन तमाम लोग आते हैं जो पेटीएम या डिजिटल भुगतान करते हैं. इससे पैसे सीधे खाते में चले जाते हैं.


पति के पैर में चोट, मदद का आश्वासन
प्रीति ने बताया कि एक हादसे ने पति के पैर में चोट लग गई थी. इस वजह से उनकी एक उंगली की नस ब्लॉक हो गई है. चलने-फिरने में परेशानी होती है. पति की इसी समस्या को लेकर मैंने पीएम मोदी से बात की थी. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इनका इलाज कराया जाएगा. पहले भी इनका इलाज हुआ था, लेकिन अब दिक्कत आने लगी है.

योजना से गरीबों का फायदा
प्रीति के पति राधेश्याम ने बताया कि पीएम मोदी से जब उनका संवाद हुआ, तो अपनी समस्या बताई. राधेश्याम ने कहा कि 10000 का लोन मिलने से परिवार को बहुत सहारा मिला है. पत्नी प्रीति की वजह से परिवार का खर्च चल रहा है. पीएम मोदी की यह योजना बहुत ही अच्छी है, जिससे गरीब लोगों को फायदा हो रहा है.





आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना) की आगरा की लाभार्थी प्रीति से सबसे पहले वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी और प्रीति का संवाद बेहद सहज रहा. ईटीवी भारत ने प्रीति से खास बातचीत की. इस दौरान प्रीति ने कहा कि पहले तो उन्हें थोड़ा डर लगा, किस तरह से पीएम से बात करूंगी, लेकिन जब उनसे बातचीत हुई तो बहुत अच्छा लगा.

पीएम स्वनिधि योजना की लाभार्थी प्रीति से खास बातचीत.
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की लाभार्थी प्रीति का कहना है कि पीएम से बातचीत करके बहुत अच्छा लगा. प्रीति ने कहा कि वे भगवान की तरह हैं. उन्होंने हमारा इतना साथ दिया है. पीएम मोदी महिलाओं के लिए बहुत सोचते हैं. उनके सम्मान और इज्जत की बात करते हैं. उनकी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की सोच बहुत बढ़िया है. प्रीति ने बताया कि पहले वह सब्जी के ठेले लगाती थीं, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते सब बर्बाद हो गया. घर का खर्च चलाना मुश्किल था. ऐसे में पीएम स्वनिधि योजना से जब उन्हें दस हजार रुपये मिले, तो उससे फल बेचना शुरू कर दिया.

डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ा
प्रीति ने बताया कि उनके पास बड़ा मोबाइल नहीं है, लेकिन तमाम लोग आते हैं जो पेटीएम या डिजिटल भुगतान करते हैं. इससे पैसे सीधे खाते में चले जाते हैं.


पति के पैर में चोट, मदद का आश्वासन
प्रीति ने बताया कि एक हादसे ने पति के पैर में चोट लग गई थी. इस वजह से उनकी एक उंगली की नस ब्लॉक हो गई है. चलने-फिरने में परेशानी होती है. पति की इसी समस्या को लेकर मैंने पीएम मोदी से बात की थी. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इनका इलाज कराया जाएगा. पहले भी इनका इलाज हुआ था, लेकिन अब दिक्कत आने लगी है.

योजना से गरीबों का फायदा
प्रीति के पति राधेश्याम ने बताया कि पीएम मोदी से जब उनका संवाद हुआ, तो अपनी समस्या बताई. राधेश्याम ने कहा कि 10000 का लोन मिलने से परिवार को बहुत सहारा मिला है. पत्नी प्रीति की वजह से परिवार का खर्च चल रहा है. पीएम मोदी की यह योजना बहुत ही अच्छी है, जिससे गरीब लोगों को फायदा हो रहा है.





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.