आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना) की आगरा की लाभार्थी प्रीति से सबसे पहले वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी और प्रीति का संवाद बेहद सहज रहा. ईटीवी भारत ने प्रीति से खास बातचीत की. इस दौरान प्रीति ने कहा कि पहले तो उन्हें थोड़ा डर लगा, किस तरह से पीएम से बात करूंगी, लेकिन जब उनसे बातचीत हुई तो बहुत अच्छा लगा.
डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ा
प्रीति ने बताया कि उनके पास बड़ा मोबाइल नहीं है, लेकिन तमाम लोग आते हैं जो पेटीएम या डिजिटल भुगतान करते हैं. इससे पैसे सीधे खाते में चले जाते हैं.
पति के पैर में चोट, मदद का आश्वासन
प्रीति ने बताया कि एक हादसे ने पति के पैर में चोट लग गई थी. इस वजह से उनकी एक उंगली की नस ब्लॉक हो गई है. चलने-फिरने में परेशानी होती है. पति की इसी समस्या को लेकर मैंने पीएम मोदी से बात की थी. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इनका इलाज कराया जाएगा. पहले भी इनका इलाज हुआ था, लेकिन अब दिक्कत आने लगी है.
योजना से गरीबों का फायदा
प्रीति के पति राधेश्याम ने बताया कि पीएम मोदी से जब उनका संवाद हुआ, तो अपनी समस्या बताई. राधेश्याम ने कहा कि 10000 का लोन मिलने से परिवार को बहुत सहारा मिला है. पत्नी प्रीति की वजह से परिवार का खर्च चल रहा है. पीएम मोदी की यह योजना बहुत ही अच्छी है, जिससे गरीब लोगों को फायदा हो रहा है.