आगरा: भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में ब्रजक्षेत्र युवा मोर्चा के महामंत्री अमित चौधरी ने विवादित बयान दिया. उनका कहना है कि जाट जाति एक बलबान जाति है. अगर हम चाहें तो फतेहपुर सीकरी मस्जिद को जाट भवन बना देंगे.
फतेहपुर सीकरी विधानसभा में भाजपा लोगों को जोड़ने के लिए सदयता अभियान चला रही है. मीडिया से मुखातिब भाजपा पदाधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि जाट जाति सबसे बलबान जाती है. खेल का मैदान हो या जंग का मैदान हो दोनों जगह जाट जाति ने सदैव देश का नाम रोशन किया है. इसी दौरान उन्होंने फतेहपुर सीकरी मस्जिद पर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि जाट जिस दिन चाहेंगे फतेपुर सीकरी मस्जिद को जाट भवन या किसान भवन में तब्दील कर देंगे.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- सीएम योगी खुद सुन रहे मेरे फोन की रिकॉर्डिंग
युवा नेता अमित चौधरी ने किसान आंदोलन पर भी टिप्पणी की. उनका कहना था कि भाजपा द्वारा लाया गया किसान बिल किसानों के हित में था. फर्जी सरदारों ओर जाटों ने किसान आंदोलन को खड़ा किया था. असली किसान आंदोलन में भाग लेने पहुंचा ही नहीं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड होने लगा है. लोग पोस्ट वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. वहीं भाजपा इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने में जुटी है. भाजपा के पदाधिकारी लगातार पूरे उत्तर प्रदेश में बयानबाजी कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप