ETV Bharat / state

आगरा की जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष का विवादित ऑडियो वायरल, ये दी सफाई - UP latest news

आगरा की जामा मस्जिद की कमेटी के अध्यक्ष का एक विवादित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हडकंप मच गया है. इसमें वह विवादित बयान दे रहे हैं. यह मामला प्रकाश में आने के बाद उन्होंने सफाई दी है, चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी ने ये दी सफाई.
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 5:11 PM IST

आगराः आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में भगवान कृष्ण का विग्रह दबा होने का दावा कर मथुरा के न्यायालय में केस दाखिल किया गया है. मांग की गई है कि मस्जिद की सीढ़ियों को तुड़वाकर वह विग्रह निकलवाया जाए. इसे लेकर आगरा की शाही जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी के शनिवार को तीन विवादित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसमें वह दूसरे समुदाय के अधिवक्ता के टुकड़े-टुकड़े करने और आंखें फोड़ने की धमकी देते कहे जा रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत ऐसे किसी भी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में एसएसपी आगरा सुधीर कुमार ने जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी के खिलाफ मंटोला थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.

कानपुर की सांप्रदायिक घटना के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट है. ऐसे में आगरा पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वायरल ऑडियो को लेकर तत्काल मंटोला थाना पुलिस और सुभाष बाजार चौकी इंजार्च सुमित नागर को निर्देश दिए गए हैं. एसआई सुमित नागर ने वादी बनकर मंटोला थाना में जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी ने ये दी सफाई.

इस बारे में जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो मेरे ही हैं. मैंने ही जनता से अपील की है. मुस्लिम समाज के बच्चे, महिला, पुरुष और बुजुर्गों को मारकर ही जामा मस्जिद तक ऐसे लोग पहुंच सकेंगे. मेरी तो यह भी मांग है कि जो सभी मंदिर में धर्मशालाएं वे मस्जिदें हैं, उनकी भी खुदाई कराई जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


आगराः आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में भगवान कृष्ण का विग्रह दबा होने का दावा कर मथुरा के न्यायालय में केस दाखिल किया गया है. मांग की गई है कि मस्जिद की सीढ़ियों को तुड़वाकर वह विग्रह निकलवाया जाए. इसे लेकर आगरा की शाही जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी के शनिवार को तीन विवादित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसमें वह दूसरे समुदाय के अधिवक्ता के टुकड़े-टुकड़े करने और आंखें फोड़ने की धमकी देते कहे जा रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत ऐसे किसी भी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में एसएसपी आगरा सुधीर कुमार ने जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी के खिलाफ मंटोला थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.

कानपुर की सांप्रदायिक घटना के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट है. ऐसे में आगरा पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वायरल ऑडियो को लेकर तत्काल मंटोला थाना पुलिस और सुभाष बाजार चौकी इंजार्च सुमित नागर को निर्देश दिए गए हैं. एसआई सुमित नागर ने वादी बनकर मंटोला थाना में जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जामा मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी ने ये दी सफाई.

इस बारे में जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो मेरे ही हैं. मैंने ही जनता से अपील की है. मुस्लिम समाज के बच्चे, महिला, पुरुष और बुजुर्गों को मारकर ही जामा मस्जिद तक ऐसे लोग पहुंच सकेंगे. मेरी तो यह भी मांग है कि जो सभी मंदिर में धर्मशालाएं वे मस्जिदें हैं, उनकी भी खुदाई कराई जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated : Jun 4, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.