ETV Bharat / state

आगरा: समय सीमा खत्म होने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा, राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें - आगरा की खबर

आगरा में ट्रांस यमुना फेस-2 में सीवर निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसके लिए कंपनी द्वारा करीब डेढ़ माह पहले सड़क खोदी गई थी. लेकिन निर्माण कार्य की समय सीमा खत्म होने के बाद भी सड़क का मरम्मत नहीं किया गया, इससे सैकड़ों लोग आवाजाही के दौरान समस्याओं से दो चार हो रहे हैं.

सीवर के लिए खोदा गया सड़क का हाल.
सीवर के लिए खोदा गया सड़क का हाल.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:26 PM IST

आगरा: यमुनापार के ट्रांस यमुना फेस-2 में वबाग कंपनी द्वारा सीवर निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसके लिए कंपनी द्वारा करीब डेढ़ माह पहले सड़क खोदी गई थी. निर्माण कार्य की समय सीमा निकलने के बाद भी सड़क खुदी पड़ी हुई है, जिससे क्षेत्रीय दुकानदार और वहां से निकलने वाले हजारों लोगों को दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है. लेकिन वबाग कंपनी के कर्मचारी उनकी सुनने को ही तैयार नहीं हैं.

सीवर के लिए खोदा गया सड़क का हाल.

आगरा में वबाग कंपनी को जल निगम के अंतर्गत सीवर निर्माण, सफाई और सीवेज ट्रीटमेंट का ठेका दिया गया है. जिसके तहत ट्रांस यमुना फेस-2 में शिव शक्ति पार्क के पास पिछले करीब डेढ़ माह से सीवर बनाने का काम चल रहा है. कंपनी ने करीब 100 मीटर तक सड़क को खोद दिया है. यह कॉलोनी का आम रास्ता है, इसलिए रोजाना हजारों लोगों को यहां से निकलने में दिक्कत होती है.

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सीवर बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार सीवर का काम 15 दिन में ही पूर्ण कर लिया जाना था. लेकिन अब करीब डेढ़ माह बीत चुका है. ना तो सीवर ही बन पाए हैं और ना ही सड़क सही हो पाई है.

ग्राहकों ने बदल दिया है रास्ता
क्षेत्रीय दुकानदारों का कहना है कि दीपावली का त्यौहार सिर पर है. एक तो पहले से ही लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे है. वहीं दूसरी ओर खुदाई की वजह से पूरे दिन दुकान में धूल-मिट्टी का अंबार लग जाता है. रास्ता खराब होने की वजह से ग्राहक भी दूसरे रास्ते से निकल जाते हैं. स्थानीय निवासी अमर गोस्वामी का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क खुदाई में लापरवाही बरतने के कारण हमारे घर की सीवर लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसकी वजह से घर में सीवर की गंदगी उफान मारने लगी है.

अभी और लगेंगे 3 से 4 दिन
कंपनी के साइट इंचार्ज अतिन श्रीवास्तव से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने भी माना कि सीवर बनाने की समय सीमा समाप्त हो गई है. लेकिन करीब 3 से 4 दिन निर्माण कार्य में और लगेंगे, इसके बाद कार्य संपन्न कर लिया जाएगा.

आगरा: यमुनापार के ट्रांस यमुना फेस-2 में वबाग कंपनी द्वारा सीवर निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसके लिए कंपनी द्वारा करीब डेढ़ माह पहले सड़क खोदी गई थी. निर्माण कार्य की समय सीमा निकलने के बाद भी सड़क खुदी पड़ी हुई है, जिससे क्षेत्रीय दुकानदार और वहां से निकलने वाले हजारों लोगों को दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है. लेकिन वबाग कंपनी के कर्मचारी उनकी सुनने को ही तैयार नहीं हैं.

सीवर के लिए खोदा गया सड़क का हाल.

आगरा में वबाग कंपनी को जल निगम के अंतर्गत सीवर निर्माण, सफाई और सीवेज ट्रीटमेंट का ठेका दिया गया है. जिसके तहत ट्रांस यमुना फेस-2 में शिव शक्ति पार्क के पास पिछले करीब डेढ़ माह से सीवर बनाने का काम चल रहा है. कंपनी ने करीब 100 मीटर तक सड़क को खोद दिया है. यह कॉलोनी का आम रास्ता है, इसलिए रोजाना हजारों लोगों को यहां से निकलने में दिक्कत होती है.

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सीवर बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार सीवर का काम 15 दिन में ही पूर्ण कर लिया जाना था. लेकिन अब करीब डेढ़ माह बीत चुका है. ना तो सीवर ही बन पाए हैं और ना ही सड़क सही हो पाई है.

ग्राहकों ने बदल दिया है रास्ता
क्षेत्रीय दुकानदारों का कहना है कि दीपावली का त्यौहार सिर पर है. एक तो पहले से ही लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे है. वहीं दूसरी ओर खुदाई की वजह से पूरे दिन दुकान में धूल-मिट्टी का अंबार लग जाता है. रास्ता खराब होने की वजह से ग्राहक भी दूसरे रास्ते से निकल जाते हैं. स्थानीय निवासी अमर गोस्वामी का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क खुदाई में लापरवाही बरतने के कारण हमारे घर की सीवर लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसकी वजह से घर में सीवर की गंदगी उफान मारने लगी है.

अभी और लगेंगे 3 से 4 दिन
कंपनी के साइट इंचार्ज अतिन श्रीवास्तव से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने भी माना कि सीवर बनाने की समय सीमा समाप्त हो गई है. लेकिन करीब 3 से 4 दिन निर्माण कार्य में और लगेंगे, इसके बाद कार्य संपन्न कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.