ETV Bharat / state

आगरा: राजनगर वार्ड-18 में शुरू हुआ नाले का निर्माण - Agra news

आगरा जिले के वार्ड नंबर-18 राजनगर में नाली की दीवार गिरने से जलजमाव की समस्या खड़ी हो गई थी, जिसके चलते लोग लगातार पीड़ित थे. 14वें वित्त आयोग ने नाले की दीवार बनवाने के लिए 45 लाख रुपये की रकम स्वीकृत कर दी है, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

Agra news
Agra news
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 7:25 PM IST

आगरा: जिले स्थित राजनगर क्षेत्र वार्ड संख्या-18 में नाले की दीवार लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई थी, जिसके चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. वहीं अब इसके दिन सुधरने वाले हैं, क्योंकि एक साल पहले टूटी दीवार के लिए 14 वें वित्त आयोग ने 47 लाख रुपये की स्वीकृति कर दी है, जिसके बाद इसका निर्माण कार्य भी शुरू कराया जा चुका है.

वार्ड-18 राजनगर में नाले की मरम्मत का कार्य शुरू
राजनगर में 47 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण शुरू करवा दिया गया है. दरअसल साल भर पहले नाले की दीवार टूट गई थी, जिसकी वजह से बारिश में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती थी. इसकी मरम्मत के लिए आरसीसी से पुनर्निर्माण शुरू कराया जा चुका है.

इसके पहले भी निकला था टेंडर
कुछ समय पहले भी इस नाले की मरम्मत के लिए टेंडर निकला था, लेकिन गड़बड़ी के चलते इस कार्य को रोक दिया गया था. वहीं निर्माण कार्य को लेकर पाई गई गड़बड़ी के बाद वार्ड-18 के पार्षद बंटी माहौर ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद कुंभकर्णी नींद सो रहे नगर निगम ने मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है.

जलजमाव से मकान गिरने का था डर
सभासद बंटी माहौर ने बताया कि बारिश में नाले की दीवार टूटने के कारण यहां रह रहे लोगों के मकानों का गिरने का खतरा बना हुआ था. इसी वजह से उन्होंने जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए सोते हुए नगर निगम को जगाने का प्रयास किया था.

आगरा: जिले स्थित राजनगर क्षेत्र वार्ड संख्या-18 में नाले की दीवार लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई थी, जिसके चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. वहीं अब इसके दिन सुधरने वाले हैं, क्योंकि एक साल पहले टूटी दीवार के लिए 14 वें वित्त आयोग ने 47 लाख रुपये की स्वीकृति कर दी है, जिसके बाद इसका निर्माण कार्य भी शुरू कराया जा चुका है.

वार्ड-18 राजनगर में नाले की मरम्मत का कार्य शुरू
राजनगर में 47 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण शुरू करवा दिया गया है. दरअसल साल भर पहले नाले की दीवार टूट गई थी, जिसकी वजह से बारिश में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती थी. इसकी मरम्मत के लिए आरसीसी से पुनर्निर्माण शुरू कराया जा चुका है.

इसके पहले भी निकला था टेंडर
कुछ समय पहले भी इस नाले की मरम्मत के लिए टेंडर निकला था, लेकिन गड़बड़ी के चलते इस कार्य को रोक दिया गया था. वहीं निर्माण कार्य को लेकर पाई गई गड़बड़ी के बाद वार्ड-18 के पार्षद बंटी माहौर ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद कुंभकर्णी नींद सो रहे नगर निगम ने मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है.

जलजमाव से मकान गिरने का था डर
सभासद बंटी माहौर ने बताया कि बारिश में नाले की दीवार टूटने के कारण यहां रह रहे लोगों के मकानों का गिरने का खतरा बना हुआ था. इसी वजह से उन्होंने जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए सोते हुए नगर निगम को जगाने का प्रयास किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.