आगरा: जिले में मॉब लिंचिंग के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों की दुकान बंद करवाने पर दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव हो गया. प्रदर्शन के दौरान ही पुलिस को माहौल का अंदेशा हो गया और बवाल के दौरान तत्काल हालात पर काबू पा लिया. तत्काल मौके पर एसएसपी सहित कई थानों का फोर्स पहुंच गया. एसएसपी के अनुसार अब हालात काबू में हैं और जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी.
दो समुदायों में पथराव-
- मुस्लिम समाज के द्वारा झारखंड के तबरेज के साथ हुई मॉब लिंचिंग के विरोध में जामा मस्जिद से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया जाना था.
- पुलिस एलआईयू के द्वारा वहां 100 लोगों की भीड़ की सूचना दी गयी थी.
- इसके बाद प्रदर्शन शुरू होते ही वहां भीड़ बढ़ना शुरू हो गयी और धीरे-धीरे भीड़ कई हजार की संख्या में हो गयी.
- प्रशासन ने जामा मस्जिद पर जाकर ज्ञापन ले लिया पर काफी भीड़ कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ने लगी.
- पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें मंटोला थाने के बाहर रोका.
- इस दौरान कुछ अराजक तत्व सदर भट्टी चौराहे पहुंच गए और जुलूस के निकलने के दौरान वहां की दुकानों को जबरन बंद करवाने लगे.
- इसको लेकर दोनों पक्षो में तनातनी हुई और कुछ ही देर में पथराव होने लगा.
- पुलिस प्रशाशन ने तत्काल मौके पर पीएसी समेत फोर्स तैनात कर दिया और फोर्स ने तत्काल लाठी भांजकर हालात पर काबू पाया.
पथराव की सूचना के बाद एसएसपी समेत तमाम थानों का फोर्स मौके पर आ गया और हालात को काबू में किया. मामले में एक समुदाय के लोग दूसरे पर दुकान में लूट का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है. एसएसपी जोगेंद्र कुमार का कहना है कि स्थिति सामान्य है और जो भी दोषी पाया जाएगा. सबके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.