ETV Bharat / state

आगराः कोल्ड स्टोरेज संचालक को तांत्रिक समझकर ग्रामीणों ने पीटा - आगरा में कोल्ड स्टोरेज संचालक की पिटाई

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अंधविश्वास का मामला सामने आया है. अछनेरा थाना क्षेत्र निवासी कोल्ड स्टोरेज संचालक शंकर लाल को ग्रामीणों ने तंत्र साधना करने के आरोप में पीट दिया.

थाना अछनेरा
थाना अछनेरा
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:46 AM IST

आगराः जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोरेज संचालक को कारोबार में बढ़ोतरी का लालच भारी पड़ गया. तंत्र-मंत्र की क्रिया से धन बढ़ोतरी के चक्कर में संचालक सोमवार देर रात श्मशान पहुंचा. जब ग्रामीणों को तंत्र-मंत्र की भनक लगी, तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने तांत्रिक समझकर स्टोर संचालक की पिटाई कर दी.

देखें वीडियो.
  • मामला थाना अछनेरा क्षेत्र के अरुआ गांव का है.
  • सोमवार देर रात ग्रामीणों को तंत्र- मंत्र की भनक लगी, तो ग्रामीण श्मशान पहुंचे.
  • श्मशान घाट पर कोल्ड स्टोर संचालक पूजा पाठ करा रहा था.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि ये सभी तांत्रिक विद्या कर रहे थे.
  • ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज संचालक को पकड़कर पुलिस के सौंप दिया.

कुछ लोगों को तांत्रिक क्रिया करते हुए पकड़ा गया है. इन लोगों ने पहले हमारे भैसों की पूंछ काटी और फिर कान. इसके बाद तांत्रिक क्रिया कर रहे थे. यह 10-12 लोग थे. दो लोग ही पकड़ में आए, बाकी के भाग गए. पकड़े गए लोगों को पुलिस को सौंप दिया गया है.
सुनील, ग्रामीण

कोल्ड स्टोरेज संचालक श्मशान घाट पर पूजा करने जा रहे थे. ग्रामीणों ने उन्हें तांत्रिक समझ कर पिटाई कर दी, जिससे उनको चोट आई हैं. मामले में कोल्ड स्टोरेज संचालक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
संजीव तोमर, थाना प्रभारी अछनेरा

आगराः जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोरेज संचालक को कारोबार में बढ़ोतरी का लालच भारी पड़ गया. तंत्र-मंत्र की क्रिया से धन बढ़ोतरी के चक्कर में संचालक सोमवार देर रात श्मशान पहुंचा. जब ग्रामीणों को तंत्र-मंत्र की भनक लगी, तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने तांत्रिक समझकर स्टोर संचालक की पिटाई कर दी.

देखें वीडियो.
  • मामला थाना अछनेरा क्षेत्र के अरुआ गांव का है.
  • सोमवार देर रात ग्रामीणों को तंत्र- मंत्र की भनक लगी, तो ग्रामीण श्मशान पहुंचे.
  • श्मशान घाट पर कोल्ड स्टोर संचालक पूजा पाठ करा रहा था.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि ये सभी तांत्रिक विद्या कर रहे थे.
  • ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज संचालक को पकड़कर पुलिस के सौंप दिया.

कुछ लोगों को तांत्रिक क्रिया करते हुए पकड़ा गया है. इन लोगों ने पहले हमारे भैसों की पूंछ काटी और फिर कान. इसके बाद तांत्रिक क्रिया कर रहे थे. यह 10-12 लोग थे. दो लोग ही पकड़ में आए, बाकी के भाग गए. पकड़े गए लोगों को पुलिस को सौंप दिया गया है.
सुनील, ग्रामीण

कोल्ड स्टोरेज संचालक श्मशान घाट पर पूजा करने जा रहे थे. ग्रामीणों ने उन्हें तांत्रिक समझ कर पिटाई कर दी, जिससे उनको चोट आई हैं. मामले में कोल्ड स्टोरेज संचालक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
संजीव तोमर, थाना प्रभारी अछनेरा

Intro:आगरा।
एक शीतगृह संचालक को कारोबार में बढ़ोत्तरी का लालच भारी पड़ गया है। तंत्र-मंत्र की क्रिया से धन बढ़ोत्तरी के चक्कर में शीतगृह स्वामी सोमवार देर रात श्मशान में पहुंचा। जहां पर तांत्रिक ने एक चिता पर क्रिया कराई का काम शुरू कर दिया। जब ग्रामीणों को तंत्र मंत्र और भूत प्रेत की भनक लगी तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने तांत्रिक व शीतगृह स्वामी की पिटाई लगा दी। पुलिस इतना तो मानती है कि श्मशान घाट में कोल्ड स्टोर संचालक पूजा पाठ करा रहा था। लेकिन तांत्रिक की बात से साफ इनकार कर दिया है और ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की पुलिस ने तैयारी कर ली है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। Body:सोमवार देर रात ग्रामीण जब श्मशान पहुंचे तो वहां पर तंत्र मंत्र चल रहा था। शमशान में तांत्रिक और एक व्यक्ति तंत्र क्रिया कर रहे थे। इसमें शीतगृह स्वामी भी वहां मौजूद था। ग्रामीणों ने सभी की पिटाई लगा दी। मौका पाकर तांत्रिक का एक साथी मौके से फरार हो गया है। भीड़ ने शीतगृह स्वामी और तांत्रिक को पकड़कर अछनेरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को भी हिरासत में लिया है। ग्रामीणों को पुलिस द्वारा थाने में बैठाने पर लोगों में रोष व्याप्त है। बाद में भीड़ थाने पर पहुंच गई। बाद में मामला शांत कर दिया।
ग्रामीण सुनील ने बताया कि, लोगों को तांत्रिक क्रिया करते हुए पकड़ा है। इन लोगों ने पहले हमारे भैंसों की पूंछ काटी और फिर कान काटे। इसके बाद तांत्रिक क्रिया कर रहे थे। यह 10-12 लोग थे।
दो लोग ही पकड़ में आए बाकी के भाग गए। उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

ग्रामीण यदुराज सिंह ने बताया कि, रात को कुछ लोग श्मशान में तांत्रिक क्रिया कर रहे थे। पिछले शनिवार को मेरी भैंस की पूंछ कटी थी। मंगलवार रात 8 बजे मैंने देखा, कि मेरी भैंस के दोनों कान कटे हुए थे। इस पर हमने खोजबीन की। एफआईआर दर्ज करा दी और फिर छानबीन शुरू कर दी। तब ये लोग पकड़े गए हैं।

अछनेरा थाना प्रभारी संजीव तोमर ने बताया कि, कोल्ड स्टोरेज संचालक श्मशान घाट पर पूजा जाता रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें तांत्रिक समझ कर धुन दिया। उनके चोट आईं हैं। इस मामले में कोल्ड स्टोरेज संचालक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। उनका मेडिकल कराया गया है।

Conclusion:मामला आगरा जिले के थाना अछनेरा क्षेत्र के अरुआ गांव का है। ग्रामीणों का आरोप है कि तंत्र-मंत्र के चलते गांव में पशुओं की पूंछ, नाक और कान काटे जा रहे थे। इस बात से गांव में काफी दहशत थी। ग्रामीण खुद इसकी पड़ताल में जुटे थे।
....
पहली बाइट सुनील, ग्रामीण की।
दूसरी बाइट
बाइट.... संजीव तोमर,थाना प्रभारी अछनेरा की।
.....
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.