आगराः सीएम योगी रविवार की दोपहर आगरा से होकर मथुरा जा रहे थे. इस बीच पीएम मोदी की वर्चुअल रैली को लेकर वे अर्जुन नगर के एक स्कूल में पहुंचे. जहां कार्यक्रम के बाद उन्होंने नन्हें मुन्ने मासूमों से मुलाकात की. उनका हालचाल जाना और वहां मौजूद मुस्लिम महिला से बातचीत की. उसकी गोद से दुधमुंहे बच्चे को अपनी गोद में ले लिया और उसे दुलारा. सीएम योगी का ये रूप देखकर सभी लोग हैरान रह गए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर आगरा पहुंचे. जहां वे अर्जुन नगर के एक स्कूल में पीएम मोदी की वर्चुअल जनसभा में शामिल हो गये. इस अवसर पर आगरा छावनी के बीजेपी प्रत्याशी राज्यमंत्री डॉक्टर धर्मेश भी मौजूद रहे. पीएम मोदी की वर्चुअल सभा से सीएम योगी जब बाहर आए तो देखा कि बच्चे धूप में छत पर खड़े हैं. बच्चे योगी और बीजेपी के नारे लगा रहे हैं. इस पर सीएम योगी ने बच्चों को हाथ का इशारा करके अपने पास बुलाया.
सीएम ने उन बच्चों से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया. इसके साथ ही बच्चों के साथ खड़ी एक मुस्लिम महिला को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा घेरे के अंदर बुलाया. महिला जोया खान की गोद से उसके दुधमुंहे बेटे को लेकर दुलार किया और फिर आगे के लिए रवाना हो गये.
इसे भी पढ़ें- अमरोहा में गृह मंत्री अमित शाह का दौरा आज...कुछ देर में जनसभा को संबोधित करेंगे
मुस्लिम महिला जोया खान ने बताया कि सीएम योगी जी को देखने के लिए वहां खड़ी हुई थी. योगी जी की जैसे ही उस पर नजर पड़ी, तो उन्होंने इशारा करके उसे वहां बुलाया. उसके बेटे इज़ान खान को गोद में लेकर उसे दुलारा. जोया खान ने ये भी बताया कि बातचीत के दौरान सीएम योगी ने बेटे को आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि ये देश का भविष्य है. इसके बाद वहां से रवाना हो गए. आगरा में सीएम योगी का ये रूप देख कर वहां मौजूद सभी लोग काफी खुश नजर आए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप