ETV Bharat / state

यूपी के युवाओं ने इतिहास बदलने का काम किया: सीएम योगी

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के युवाओं ने इतिहास बदलने का काम किया है.

Etv bharat
यूपी के युवाओं ने इतिहास को बदलने का काम किया है: सीएम योगी
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 6:41 PM IST

आगराः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ रहे. सीएम योगी ने भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है, जहां के युवाओं ने इतिहास बनाया है और इतिहास बदलने का काम किया हैे. यूपी के विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा ने बिना किसी साधन के अकेले अपने दम पर सूबे में पुन: कमल खिलाने का काम किया. युवा मोर्चा ने चुनाव के समय में पूरे उत्तर प्रदेश में यात्राएं निकालकर 250-300 सीट जिताने का लक्ष्य लिया था. इस लक्ष्य को मोर्चा ने हासिल किया.

कहा कि भाजपा के जितने भी अनुषांगिक संगठन हैं, उनमें सबसे पहला संगठन युवा मोर्चा है. युवा मोर्चा की मेहनत और शालीनता से हम उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव, विधान परिषद चुनाव जीते और आखिर में रामपुर और आजमगढ़ का लोकसभा उपचुनाव भी जीते.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की ताकत युवा हैं. प्रदेश की पहचान भी युवा हैं. युवाओं के सामने पहचान का संकट पिछली सरकारों ने खड़ा किया. उस संकट से उबारने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. युवा आज भाजपा के साथ हैं. युवा मोर्चा का कार्यकर्ता समाज और राष्ट्र के प्रति विकास के लिए काम करता है. पिछली सरकारों ने युवाओं का इस्तेमाल दंगों में और उपद्रवों में किया था. इसी के चलते उन्होंने जनता का विश्वास खोया है और हमें जनता का विश्वास मिला. जीवन में कुछ करना है तो अनुसाशन उसकी सबसे बड़ी पूंजी है. जीवन में अगर कुछ बनना है तो सबसे पहले पार्टी के मूल्यों और आदर्शों का पालन करें. सबसे पहले संस्थापकों के सिद्धांतों का पालन करें. अनुशासन में रहकर ही पार्टी के नियमों का पालन करना पड़ेगा. हमें अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर होने के लिए संगठन के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. देश जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि हमें केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए अपने योगदान का मंथन करना होगा. डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप की योजना की युवाओं को आगे बढ़ाना है. प्रदेश के अंदर स्नातक और परास्नातक के दो करोड़ छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदेश सरकार ने मुहैया कराए हैं. युवा बंदूक के लाइसेंस की बजाय प्रदेश सरकार की कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए सिफारिश करवाएंगे तो एक बड़ी संख्या युवाओं की खुद को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएगी.

सीएम योगी ने कहा कि, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को युवाओं को अग्निवीर योजना के साथ जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले नौजवान केवल विद्यार्थी परिषद में ही क्यों होगा, वह युवा मोर्चा में भी हो सकता है. सन् 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 18% से अधिक थी. आज उत्तर प्रदेश में वह 2.7% के करीब रह गया है. इसका मतलब हम सही दिशा में जा रहे हैं. सन् 2017 से पहले उत्तर प्रदेश का युवा प्रदेश से बाहर अपनी पहचान छिपाता था. लेकिन, आज युवाओं को अपनी पहचान छिपाने की जरूरत नहीं है.

समापन सत्र में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कर्नाटक के अंदर प्राय: तौर पर यूपी के गुड गवर्नेंस की चर्चा सुनाई देती है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास का नया अध्याय लिख रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है. जिसमें स्टेशन पर चाय बेचने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है और एक आम आदमी मुख्यमंत्री बन सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ रहे. सीएम योगी ने भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है, जहां के युवाओं ने इतिहास बनाया है और इतिहास बदलने का काम किया हैे. यूपी के विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा ने बिना किसी साधन के अकेले अपने दम पर सूबे में पुन: कमल खिलाने का काम किया. युवा मोर्चा ने चुनाव के समय में पूरे उत्तर प्रदेश में यात्राएं निकालकर 250-300 सीट जिताने का लक्ष्य लिया था. इस लक्ष्य को मोर्चा ने हासिल किया.

कहा कि भाजपा के जितने भी अनुषांगिक संगठन हैं, उनमें सबसे पहला संगठन युवा मोर्चा है. युवा मोर्चा की मेहनत और शालीनता से हम उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव, विधान परिषद चुनाव जीते और आखिर में रामपुर और आजमगढ़ का लोकसभा उपचुनाव भी जीते.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की ताकत युवा हैं. प्रदेश की पहचान भी युवा हैं. युवाओं के सामने पहचान का संकट पिछली सरकारों ने खड़ा किया. उस संकट से उबारने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. युवा आज भाजपा के साथ हैं. युवा मोर्चा का कार्यकर्ता समाज और राष्ट्र के प्रति विकास के लिए काम करता है. पिछली सरकारों ने युवाओं का इस्तेमाल दंगों में और उपद्रवों में किया था. इसी के चलते उन्होंने जनता का विश्वास खोया है और हमें जनता का विश्वास मिला. जीवन में कुछ करना है तो अनुसाशन उसकी सबसे बड़ी पूंजी है. जीवन में अगर कुछ बनना है तो सबसे पहले पार्टी के मूल्यों और आदर्शों का पालन करें. सबसे पहले संस्थापकों के सिद्धांतों का पालन करें. अनुशासन में रहकर ही पार्टी के नियमों का पालन करना पड़ेगा. हमें अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर होने के लिए संगठन के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. देश जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि हमें केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए अपने योगदान का मंथन करना होगा. डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप की योजना की युवाओं को आगे बढ़ाना है. प्रदेश के अंदर स्नातक और परास्नातक के दो करोड़ छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदेश सरकार ने मुहैया कराए हैं. युवा बंदूक के लाइसेंस की बजाय प्रदेश सरकार की कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए सिफारिश करवाएंगे तो एक बड़ी संख्या युवाओं की खुद को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएगी.

सीएम योगी ने कहा कि, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को युवाओं को अग्निवीर योजना के साथ जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले नौजवान केवल विद्यार्थी परिषद में ही क्यों होगा, वह युवा मोर्चा में भी हो सकता है. सन् 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 18% से अधिक थी. आज उत्तर प्रदेश में वह 2.7% के करीब रह गया है. इसका मतलब हम सही दिशा में जा रहे हैं. सन् 2017 से पहले उत्तर प्रदेश का युवा प्रदेश से बाहर अपनी पहचान छिपाता था. लेकिन, आज युवाओं को अपनी पहचान छिपाने की जरूरत नहीं है.

समापन सत्र में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कर्नाटक के अंदर प्राय: तौर पर यूपी के गुड गवर्नेंस की चर्चा सुनाई देती है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास का नया अध्याय लिख रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है. जिसमें स्टेशन पर चाय बेचने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है और एक आम आदमी मुख्यमंत्री बन सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.