ETV Bharat / state

अनलॉक 1.0: CM योगी के नए दूत पहुंचे आगरा, कोरोना कंट्रोल पर किया मंथन - आगरा

आगरा जिले के नए नोडल अधिकारी सचिव एम. देवराज सोमवार को जनपद पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में स्‍थानीय प्राशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जो देर शाम तक चली.

सर्किट हाउस में हुआ कोरोना पर मंथन.
सर्किट हाउस में हुआ कोरोना पर मंथन.
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 11:49 PM IST

आगरा: ताजनगरी में हर दिन कोरोना संक्रमण नियंत्रण के बाहर हो रहा है. हर दिन कोरोना पॉजिटिव की मौत हो रही है और नए कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. इससे लोगों में फिर कोरोना का खौफ बढ़ रहा है. सीएम योगी ने अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगरा का नया नोडल अधिकारी सचिव एम. देवराज को बनाया है. सोमवार सुबह नोडल अधिकारी एम. देवराज और एक मेडिकल विभाग के अधिकारी आगरा आए. दोनों अधिकारियों ने सर्किट हाउस में स्‍थानीय प्राशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जो देर शाम तक चली.

बता दें कि नोडल अधिकारी की बैठक में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ रही संख्या, कोरोना पॉजिटिव की मौत, सैंपलिंग और जांच कराने पर मंथन किया गया. यह इसलिए कवायद हो रही है, जिससे कोरोना के संक्रमण कम किया जा सके. नोडल अधिकारी एम देवराज अब आगरा की स्वास्थ्य सेवाओं सहित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेंगे.

कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1035 हुई
अनलॉक-1 की बात करें तो ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 62 तक पहुंच गया है, जबकि कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1035 हो गई है. यह तब है जब सैंपल की संख्‍या शुरुआती दौर के मुकाबले इन दिनों कम है.

आगरा को लेकर सीएम योगी हैं गंभीर
सीएम योगी एक बार फिर आगरा को लेकर गंभीर हैं. सीएम योगी ने आगरा की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पांच दिन में तलब की है. इसी के चलते सोमवार सुबह यहां नए नोडल अधिकारी पहुंच गए और स्थिति को काबू में करने के लिए मंथन शुरू कर दिया. प्रदेश के 11 जिलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम गंभीर है.

इन बातों पर भी हुई चर्चा
नोडल अधिकारी की बैठक में आगरा के कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या, अब तक हुई मौत, कंटेनमेंट जोन की संख्‍या और हर दिन बढ़ती मरीजों की संख्‍या की जानकारी ली गई. हॉटस्‍पॉट सेंटर के बारे में भी पूछताछ की. अनलॉक 1.0 में कोरोना संक्रमण ने गति पकड़ ली है. इसको लेकर आगरा से लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है.‌ सीएम योगी ने जिन 11 जिलों में नोडल अधिकारी भेजे हैं. उसमें आगरा फिर से टॉप पर है.

आगरा: ताजनगरी में हर दिन कोरोना संक्रमण नियंत्रण के बाहर हो रहा है. हर दिन कोरोना पॉजिटिव की मौत हो रही है और नए कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. इससे लोगों में फिर कोरोना का खौफ बढ़ रहा है. सीएम योगी ने अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगरा का नया नोडल अधिकारी सचिव एम. देवराज को बनाया है. सोमवार सुबह नोडल अधिकारी एम. देवराज और एक मेडिकल विभाग के अधिकारी आगरा आए. दोनों अधिकारियों ने सर्किट हाउस में स्‍थानीय प्राशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जो देर शाम तक चली.

बता दें कि नोडल अधिकारी की बैठक में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ रही संख्या, कोरोना पॉजिटिव की मौत, सैंपलिंग और जांच कराने पर मंथन किया गया. यह इसलिए कवायद हो रही है, जिससे कोरोना के संक्रमण कम किया जा सके. नोडल अधिकारी एम देवराज अब आगरा की स्वास्थ्य सेवाओं सहित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेंगे.

कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1035 हुई
अनलॉक-1 की बात करें तो ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 62 तक पहुंच गया है, जबकि कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1035 हो गई है. यह तब है जब सैंपल की संख्‍या शुरुआती दौर के मुकाबले इन दिनों कम है.

आगरा को लेकर सीएम योगी हैं गंभीर
सीएम योगी एक बार फिर आगरा को लेकर गंभीर हैं. सीएम योगी ने आगरा की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पांच दिन में तलब की है. इसी के चलते सोमवार सुबह यहां नए नोडल अधिकारी पहुंच गए और स्थिति को काबू में करने के लिए मंथन शुरू कर दिया. प्रदेश के 11 जिलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम गंभीर है.

इन बातों पर भी हुई चर्चा
नोडल अधिकारी की बैठक में आगरा के कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या, अब तक हुई मौत, कंटेनमेंट जोन की संख्‍या और हर दिन बढ़ती मरीजों की संख्‍या की जानकारी ली गई. हॉटस्‍पॉट सेंटर के बारे में भी पूछताछ की. अनलॉक 1.0 में कोरोना संक्रमण ने गति पकड़ ली है. इसको लेकर आगरा से लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है.‌ सीएम योगी ने जिन 11 जिलों में नोडल अधिकारी भेजे हैं. उसमें आगरा फिर से टॉप पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.