आगरा: प्रदेश के मुखिया सीएम योगी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर आगरा आ रहे हैं. सीएम योगी सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें आगरा की विकास योजनाओं की सीएम नब्ज टटोंलगे. इसके साथ ही अधिकारियों के बारे में फीडबैक लेंगे. इसके बाद सीएम योगी आगरा मेट्रो योजना के कार्य की प्रगति देखने के लिए मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण भी करेंगे. सीएम योगी के आगरा आगमन को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. आगरा की कमिश्नर और डीएम ने मेट्रो स्टेशन और आगरा सर्किट हाउस में तैयारियों का जायजा लिया.
बता दें कि सीएम कार्यालय से सीएम योगी का आगरा आने का कार्यक्रम जिला प्रशासन और पुलिस को मिल गया है. इसके तहत सीएम योगी बुधवार दोपहर 1.45 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जहां से सीएम योगी पहले मथुरा जाएंगे. मथुरा में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद बुधवार शाम करीब 5.40 बजे सीएम योगी मथुरा से आगरा एयरपोर्ट लौटेंगे. जहां से सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचेंगे. जहां पर सीएम योगी आधे घंटे जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें जनकल्याणकारी योजना और विकास कार्य की प्रगति पर चर्चा करेंगे.
सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम योगी बुधवार शाम सात बजे मेट्रो के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. करीब आधे घंटे सीएम मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करके वहां पर चल रहे कार्य के बारे में मेट्रो अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद बुधवार रात साढे़ सात बजे सीएम योगी आगरा के खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. जहां से लखनऊ रवाना होंगे.
सीएम योगी का लखनऊ से कार्यक्रम मिलते ही आगरा के अधिकारी तैयारी में जुट गए. आगरा की नवागत कमिश्नर रितु माहेश्वरी और डीएम नवनीत सिंह चहल ने मंगलवार शाम मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कमिश्नर और डीएम ने सर्किट हाउस में बैठक को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की. सीएम योगी के आगमन की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: भाजपा के बड़े नेताओं के लिए तय की जा रहीं चुनिंदा लोकसभा सीटें, जानिए किसकी कहां से दावेदारी